लघु सचिवालय सभागार में डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
गुरूग्राम, 22 जुलाई। लघु सचिवालय सभागार में आयोजित किए गए समाधान शिविर में आज 50 शिकायतों को निपटारा किया गया। जिला एवं उपमंडल स्तर पर आज कुल 116 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 52 शिकायतों को मौके पर ही निपटान कर दिया गया। शेष 64 शिकायतों के मामलों में संबधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीसी निशांत कुमार यादव ने समाधान शिविर में समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह स्वयं इन समाधान शिविरों पर निगरानी रखे हुए हैं। इसलिए अधिकारी शिविर में आने वाली शिकायतों को तत्परता से हल करने के लिए ठोस कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों का जनसेवाओं से सीधा संबंध है, उनके अधिकारी समाधान शिविर में अवश्य उपस्थित रहने चाहिए।
डीसी ने 50 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया।
डीसी के समक्ष 108 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं रखीं, इनमें से अधिकांश फैमिली आईडी में इनकम सही दर्शाए जाने, नगर निगम तथा पेंशन से संबधित अधिक थीं। डीसी ने 50 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया। पटौदी व सोहना में आयोजित किए गए समाधान शिविर में आठ शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से दो का मौके पर समाधान हुआ।
इस अवसर पर नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम, ओएसडी प्रीति रावत, एमसीजी के संयुक्त आयुञ्चत विजय यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी सौरव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।