भिवानी, 10 मार्च
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल में बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार को जन्में सभी बच्चों की माताओं को सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने जन्म प्रमाण-पत्र देकर की. कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि अब नागरिक हस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र उसी दिन ही जारी होगा. जन्म प्रमाण-पत्र बनाने को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग भिवानी की ओर से यह एक नई शुरूआत की गई है.
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. शॉडिल्य ने कहा कि इस कार्य को सिरे चढ़ाने की योजना कई दिन से तैयार की जा रही थी, कि बच्चे के जन्म वाले दिन ही या जच्चा-बच्चा को हस्पताल से छुट्टी देने से पहले ही उसका जन्म प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाएगा. शुक्रवार को विधिवत रूप से सभी जच्चा को बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र देकर इसकी शुरूआत की गई. उन्होंने कहा कि यह सबके प्रयासों से अच्छी शुरूआत है. भविष्य में कभी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने में समय ना लगे. जिस दिन बच्चे का जन्म हो, उसी दिन बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र तैयार करके दे दिया जाएगा. सिविल सर्जन ने बताया कि अब से यह सुविधा नागरिक हस्पताल भिवानी तथा सभी सरकारी हस्पतालों जहां डिलीवरी की सुविधा है, वहां पर जन्म के दिन ही जन्म प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग नेे शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि पुराने ढर्रे पर काम करने की बजाय हमें समय के साथ चलते हुए काम में कुछ बदलाव चाहिए. मरीजों को अच्छी, समय पर सुविधांए देना हमारी प्राथमिकताओं में होना चाहिए. जिससे लोगों को काफी फायदा होगा क्योंकि उन्हे बच्चे के जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने में बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेगें.
सिविल सर्जन डॉ. शॉडिल्य ने जिलावासियों से अपील की है कि सभी गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी सरकारी संस्था में करवांए ताकि उनका पूरा ख्याल रखा जा सकें और उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इस मौके पर उप सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार, प्रमोद सिवाच, मनीष जिन्दानी, सतपाल सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.