- हिसार, 14 अगस्त : हरियाणा के हिसार के बरवाला में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने टोहाना बाइपास पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा के प्रोग्राम में 3 कार्यकर्ताओं की जेबें कट गई। यहां जेबकतरे ने कैश से भरे पर्स और एक का मोबाइल चोरी कर लिया। मामले में तीनों ने बरवाला थाना में केस दर्ज करवाया है।
- बरवाला के लक्ष्मी विहार के रहने वाले अमित शर्मा ने बताया कि वह दीपेंद्र हुड्डा के स्वागत प्रोग्राम में गया हुआ था। उसके साथ कॉलोनी का ही कृष्ण कुमार भी था। वहां पर उस उसका पर्स चोरी हो गया। पर्स में करीब 10000 रुपये , ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड था। वही कृष्ण कुमार का भी पर्स चोरी हो गया। कृष्ण कुमार के पर्स में करीब 6000 रुपये थे। इसके अलावा लक्ष्मी विहार कॉलोनी के ही है। कृष्ण कुमार का मोबाइल चोरी हो गया। उसने भी केस दर्ज करवाया है।
- कृष्ण कुमार ने बताया कि दीपेंद्र हुड्डा की कार्यकर्ताओं की मीटिंग में भाग लेने गया था। शाम 4:30 बजे के करीब अनाज मंडी रोड पर उसका मोबाइल चोरी कर लिया गया। उसने बताया कि वह दीपेंद्र हुड्डा के काफिला आने के बाद गाड़ियों के पास गया था। 10 मिनट पहले मोबाइल में टाइम देखा था। लेकिन इसके बाद मोबाइल चोरी हो गया। बता दे कि इससे पहले भी हाल ही में बरवाला में भाजपा पार्टी की तरफ से रैली का आयोजन किया गया था उसमें भी कार्यकर्ताओं व आमजन के मोबाइल फोन चोरी होने का मामला सामने आया था।