डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों ने परीक्षार्थियों को दिखाई परीक्षा केंद्र की राह
सिरसा, 23 अक्टूबर। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की हिदायतानुसार जिला में दो दिवसीय 21 व 22 अक्टूबर को सीईटी – ग्रुप डी की परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शिता सहित सुचारू रूप से संपन्न हुई। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने कर्त्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से किया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला में बनाए गए विभिन्न 39 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की सीईटी-ग्रुप डी की परीक्षा में 20037 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रातः कालीन सत्र में 9990 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसी प्रकार से सायंकालीन सत्र में 10047 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग न हो सके
जिला में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए जैमर लगाए गए थे, ताकि किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग न हो सके। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की आधार-आधारित बायोमैट्रिक प्रणाली, दस्तावेजों की जांच उपरांत उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की गई। कानून व्यवस्था के लिए हर परीक्षा केंद्र पर उचित संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।
उधर डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन वेलफेयर फ़ोर्स विंग के सदस्यों ने बस स्टैंड पर काउंटर लगाकर दूसरे जिलो से परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की मदद की। परीक्षार्थियों को जहां डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों ने जहां जलपान करवाया वही अपनी बसों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया।