रेवाड़ी , मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हरियाणा टूरिजम् के चेयरमैन अरविंद यादव की तरफ से रेवाड़ी विधानसभा में 20 करोड़ 66 लाख की सड़कों के बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृत कर ग्रांट मंजूर कर दी है। सीएमओ की तरफ से जारी सूची मिलने के बाद अरविंद यादव ने सीएम मनोहरलाल का आभार जताते हुए कहा कि हरियाणा के प्रत्येक क्षेत्र में पूरी पारदर्शिता एवं समानता के आधार पर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे जितने भी रेवाड़ी विधानसभा के कार्यों की सूची भेज रहे हैं उन्हें मंजूरी मिल रही है।
अरविंद यादव की सिफारिश पर स्वीकृत हुए विकास कार्यों पर एक नजर
सीएमओ कार्यालय की तरफ से जारी सूची में बताया गया है कि अरविंद यादव ने जिन सड़कों के निर्माण की सिफारिश की थी उनका बजट स्वीकृत हो चुका है। इसमें कंकरवाली शिव मंदिर से कालूवास रोड, मुंढिया खेड़ा लिंक रोड, गोपालपुर लिंक रोड, भूरथल जाट से भूरथल ठेठर की सड़क, शहबाजपुर खालसा से पैदयावास और पैदयावास से बैरियावास रोड को स्वीकृति, सरकुलर रोड रेवाड़ी पर धारूहेड़ा चौक से बावल चौक, सरकुलर रोड रेवाड़ी पर झज्जर चौक से नाई वाली चौक, ढाणी हौद से एचएसएएमबी रोड, कुंभावास लिंक रोड, चिल्लहड़ नुरपुर के साथ ढाणी होद, करावरा मानकपुर रोड, बैरियावास से धवाना, महेश्वर लिंक रोड, गढ़ी अलावलपुर लिंक रोड, नुरपुर से घुड़कावास, महेश्वरी से गढ़ी अलावलपुर, रामगढ़ से डाबडी रेलवे स्टेशन से कुंभावास रोड, तीतरपुर से खटावली, खलीलपुर लिंक रोड, डोहकी लिंक रोड, काकोडिया से बीकानेर रोड एवं एक सिफारिश केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की तरफ से रेवाड़ी से रामगढ़ भगवानपुर रोड, को शामिल किया गया है। कुल 20 करोड़ 66 लाख 75 हजार रुपए का बजट इन कार्यों पर खर्च होगा।
पांच अन्य सड़कों का भेजा प्रस्ताव
अरविंद यादव ने इसके अलावा पांच सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा है। इसमें एनएच-71 से बाम्मड- मांढैया रोड, गंगाचया अहीर से भुरथल जाट रोड, बालावास जमापुर से बोडिया कमालपुर रोड, गढ़ी बोलनी रोड से शहबाजपुर खालसा गांव तक, एनएच-8 से माजरा गुरदासपुर रोड शामिल है। जिसे भी स्वीकृत कर लिया गया है। जिसका बजट भी आने वाले समय में जारी हो जाएगा।