- नाबालिग बच्चियों की शादी कराने वाले गिरोह का किया भंड़ाफोड, दूल्हा, पंडित सहित समेत तीन गिरफ्तार
- मुख्य आरोपी महिला से पुलिस पूछताछ में जुटी, विवाह कराने के बदले वसूलती थी रकम
- गरीब परिवार की नाबालिग बच्चियों का उम्र दराज पुरुषों से शादी कराने का आरोप
- आसपास के लाेगों सामाजिक संगठन से किया संपर्क, इसे रोकने की बनाई योजना, पुलिस का दावा कई सालों से महिला करती थी यह काम
फरीदाबाद, 18 अप्रैल |
सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोमवार को एक शिकायत पर राजीव कॉलोनी सेक्टर 58 में छापेमारी कर एक ऐसे गिरोह काे पकड़ा है, जो नाबालिग बच्चियों की उम्रदराज पुरुषों से शादी कराते हैं और इसके बदले मोटी रकम वसूलते हैं. पुलिस टीम ने मौके से एक दूल्हा, पंडित समेत शादी करवाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी महिला ने इसके पहले दो नाबालिग बच्चियों की शादी कराने की बात कबूली है. इनमें से एक बच्ची के तीन महीने का बच्चा भी है. मां बनने वाली बच्ची की उम्र अभी महज 15 साल है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी महिला नाबालिग की शादी कराने से पहले अपने घर पर ही शारीरिक संबंध भी बनवाती है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ऐसे हुआ इस मामले का खुलासा
सीएम फ्लाइंग के डिप्टी एसपी राजेश चेची ने बताया कि सामाजिक संगठन नव प्रयास सेवा संगठन ने सूचना दि थी कि सेक्टर 58 राजीव नगर इलाके में आशा नामक महिला गरीब परिजनों को बहला फुसलाकर की उनकी नाबालिग बेटियों की शादी उम्रदराज पुरुषों से करवाती है. इसके बदले मोटी रकम भी वसूलती है. दूल्हे के रूप में ऐसे पुरुष को चुनती है जिनकी पहली पत्नी मर चुकी है या किसी अन्य कारण से शादी नहीं हो रही है. आरोपी आशा व उसकी बहन नाबालिग लड़कियों की शादियां अपने घर पर ही पंडित बुलवाकर करा देती हैं. जिसके बदले वो लड़का पक्ष से एक मोटी रकम भी लेती है. इतना ही नहीं आरोपी महिला और उसके सहयोगी नाबालिग लड़की व जिससे उसकी शादी करानी होती है के शादी से पहले ही अपने घर पर शारीरिक संबंध भी बनवा देती है. सूचना पर एक डमी नाबालिग लड़की को शादी के लिए तैयार किया गया और महिला से संपर्क कर उसकी शादी कराने को कहा. महिला तत्काल शादी कराने को तैयार हो गई. इसके लिए उसने दूल्हा भी तलाश कर लिया.
मंडप में दूल्हा शादी के लिए तैयार, चढ़ गया पुलिस के हत्थे
उन्होंने बताया कि योजना के मुताबिक सोमवार को 15 साल की नाबालिग लड़की की शादी कराने के लिए महिला ने 25 साल के दूल्हे की व्यवस्था की. उसे अपने घर में ही मंडप बनवा रखा था. दोपहर करीब एक बजे दूल्हा मंडप में पहुंच गया और शादी कराने वाले पंडित भी आ गए. मंत्रोत्चार का काम शुरू हो गया. इशारा मिलते ही सीएम फ्लाइंग, स्थानीय पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने छापा मारकर मंडप में बैठा दूल्हा, पंडित और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. तीनों से पूछताछ की जा रही है.