बाली-सुग्रीव युद्ध के रोमांच पर दर्शकों ने बजाई तालियां
रेवाड़ी 23 अक्टूबर ,
रेवाड़ी के नई अनाजमंडी में श्री शिव रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में 7वंे दिन की लीला में सीता हरण, शबरी, बाली वध व प्रभु राम द्वारा हनुमान को सेना सहित सीता मां की सुधि लेने भेजने तक की लीला दिखाई गई। मंच का कुशल संचालन भूपेंद्र कुमार गुप्ता नगर पार्षद ने किया। उक्त जानकारी देते हुए श्री शिव रामलीला समिति नई अनाज मंडी रेवाड़ी के महासचिव दीपक मंगला ने बताया कि लीला का शुभारंभ नगर परिषद चेयरपर्स पूनम यादव ने किया। उन्होने दर्शकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। मुख्यातिथि ने उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सफाई में सहयोग करना चाहिए, आसपास कूड़ा करकट गंदगी नहीं फेंकने चाहिए तथा राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ नगर पार्षद राजेंद्र सिंघल, नगर पार्षद रमेश मोरवाल, नगर पार्षद लोकेश यादव एडवोकेट, नगर पार्षद सुरेश सैनी, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष निखिल यादव, एडवोकेट बलजीत यादव, दीपा भारद्वाज, एडवोकेट मधुसूदन शर्मा, प्रशांत यादव, श्री शिव रामलीला समिति के प्रधान नवल किशोर गुप्ता, उप प्रधान राजेश अग्रवाल, उप प्रधान हरकेश यादव, डा0 संजय अग्रवाल, महेन्द्र गोयल, बबलू जिंदल व शिवचरण गुप्ता ने किया। दीपक मंगला ने बताया कि लीला में राम का अभिनय आशीष शर्मा, सीता का अभिनय निशांत सोनी, लक्ष्मण का अभिनय नवीन लखेरा, रावण का संजीव वशिष्ठ, मायावी हिरण मोहित सैनी, जटायु मनोज गुप्ता, शबरी अशोक मुदगिल, हनुमान विपिन्न अग्रवाल, सुग्रीव दुष्यंत मुदगिल, जामवंत राजेश वर्मा, बाली भूपेन्द्र गुप्ता, तारा नकुल व मंत्री का अभिनय एडवोकेट यशपाल, अनिल रामपुरा, नरेन्द्र यादव, भैया जी, उज्जवल व मनीष ने किया।
दीपक मंगला ने बताया कि श्री शिव रामलीला समिति द्वारा रामलीला का सफल आयोजन करवाने में मैनेजर लक्ष्मण सिंह यादव (विधायक कोसली), मुख्य संरक्षक नरेश मित्तल, राकेश कुमार, संरक्षक राधेश्याम मित्तल, गुप्ता, सुरेश गर्ग, सचिव रमेश गेरा, राकेश गोयल, सह-सचिव छोटे लाल यादव, राजेंद्र अरजनीविश, स्टेज मैनेजर विनयशील गोयल, जगमोहन अग्रवाल, मंच प्रबन्धक अशोक डाटा, कोषाध्यक्ष गिरीश सिंगला, उप-कोषाध्यक्ष शिव चरण गुप्ता, राजेंद्र मित्तल, अजय अग्रवाल लक्षित इंस्टीटयूट संस्था, डा0 संजय अग्रवाल, प्रेस सचिव नितेश अग्रवाल, हाउस इंचार्ज लक्ष्मीनारायण बंसल, मुकेश कुमार, का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर निर्देशक कपिल चंद शर्मा, डॉ श्याम बिहारी, बीडी अग्रवाल, गिरीश गुप्ता, स्टोर इंचार्ज संजय चैहान, बाबूलाल शर्मा, मेक-अप कर्ता मा0 विजय शर्मा, सतीश शर्मा, संगीत निर्देशक ज्ञानचंद गुप्ता, बनारसी दास, राजेश सैनी, रिशू यादव, राजीव बंसल, भोला गेरा, मनीष पाल्हावासिया, रिहर्सल इंचार्ज संजय अग्रवाल, जतिन मितल, सुरेन्द्र चैहान, राजीव यादव, बबलू जिन्दल, अमित सागर प्लाई, रोहन तेज प्लाईवुड, सुनील सोनी, अनिल अग्रवाल, मीरा गोयल, अर्चना गोयल, अंकिता गुप्ता, प्रीति सिंगला, उषा मंगला, भावना मंगला, संतोष गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।