- एथलेटिक्स में 8 स्वर्ण सहित 19 पदक, ताइक्वांडो में 4 मेडल लेकर मनवाया खेल कौशल का लोहा
सिरसा। 3 November 2023- खारियां में हुई सीबीएसई एथलेटिक्स क्लस्टर-16 व पंजाब के पटियाला में हुई सीबीएसई ताइक्वांडो क्लस्टर प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की खिलाडिय़ों अपने खेल कौशल का लोहा मनवाया है। एथलेटिक्स में 8 स्वर्ण, 6 रजत व 5 कांस्य पदक जीतकर सीबीएसई एथलेटिक्स क्लस्टर-16 की ऑल ओवर ट्राफी पर कब्जा जमाया है। स्कूल की खिलाड़ी हेवनदीप को प्रतियोगिता की बेस्ट एथलीट चुना गया है। उधर पंजाब के पटियाला में हुई सीबीएसई ताइक्वांडो क्लस्टर प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की खिलाडिय़ों ने दो सिल्वर व दो ही ब्रॉन्ज पदक जीते है। दोनों टीमों का संस्थान में पहुंचने पर स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां सहित स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया और उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां ने बताया कि सीबीएसई एथलेटिक्स क्लस्टर-16 में अंडर-19 आयु वर्ग में तीन स्वर्ण, तीन कांस्य व दो ब्रॉन्ज पदक हासिल किए है। अंडर-17 आयु वर्ग में 5 स्वर्ण, 2 सिल्वर व 2 ब्रॉन्ज पदक प्राप्त किए है। अंडर-14 में एक सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल स्कूल की झोली में डाला है। प्रतियोगिता में दिखाए शानदार खेल कौशल की बदौलत शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल के 15 खिलाडिय़ों का नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। ताइक्वांडो में भी अंशिका व कोमलदीप का नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। डा. पूनियां ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी वही है, जो खेल को खेल की भावना से खेले। प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां ने बताया कि संस्थान में खिलाडिय़ों को दी जा रही बेहतर व आधुनिक खेल सुविधाओं की बदौलत संस्थान के खिलाड़ी पदक लाकर संस्थान, जिले, राज्य व देश का नाम चमका रहे है