गाजियाबाद। जिओ सर्विस एवं एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में 5G सर्विस के प्रयोग से संबंधित एक परामर्श और मार्गदर्शन सत्र ‘स्टेप इन टू योर 5G फ्यूचर’ का आयोजन किया गया। सत्र का आरंभ सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलित के साथ हुआ। एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पीयूष श्रीवास्तव (रिटायर्ड आईजी पुलिस) एवं प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विशेष अतिथियों का स्वागत किया सत्र में रिलायंस जिओ की ओर से उपस्थित एरिया हेड नवीन कुमार ने 5G तकनीक के प्रयोग हैंडसेट में की जाने वाली आवश्यक सेटिंग, डिस्काउंट, ऑफर्स, स्कॉलरशिप, इंटर्नशिप प्रोग्राम और युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर से परिचित कराया। जिओ की ओर से उपस्थित विशेषज्ञ पुनीत जैन एवं राहुल त्यागी ने बताया कि 5G तकनीक ने डिजिटल लेनदेन और डिजिटल लिटरेसी के प्रारूप को परिवर्तित कर डिजिटल क्रांति का आगाज कर दिया है। इस अंत: क्रियात्मक सत्र में छात्रों की 5G सेवाओं के उपयोग से संबंधित विभिन्न जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया। कार्यक्रम में 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सीनियर मैनेजर अखिलेश वर्मा, प्रोफेसर वरुण सिंह तथा अन्य फैकल्टी एवं स्टाफ मौजूद रहे।