गुरुग्राम के सेक्टर-65 पुलिस थाना एरिया के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर 8 मार्च को एक युवक के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया था. इस घटना में कुछ युवकों ने गाड़ियों में सवार होकर पीड़ित व्यक्ति की स्विफ्ट कार का पीछा किया तथा उसकी गाड़ी में टक्कर मारकर उसकी गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया था. युवक को गाड़ी से बाहर निकाल कर उनके साथ मारपीट की थी.
इस मामले में थाना सेक्टर-65 पुलिस टीम ने 4 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान विकास, अंकित, अरुण तथा राकेश निवासी दिल्ली के रूप में हुई है.
इस वारदात में प्रयोग की गई गाड़ियों में से एक क्रेटा गाड़ी को भी पुलिस कब्जे में ले लिया गया है. अन्य आरोपियों व गाड़ियों की पहचान की जा रही है. मामले की जांच चल रही है.