Sunday, September 15, 2024

सोहना-तावडृू के पिछड़ेपन के दाग को मिटाना है: नरेंद्र सिंह यादव

-सरकार को टैक्स सभी देते हैं तो सुविधाओं के भी सभी हकदार
-शिक्षा व चिकित्सा सुविधाओं के मामले में पिछड़ा है यह क्षेत्र
सोहना/गुरुग्राम। कब तक हम पिछड़ेपन का दंश झेलते रहेंगे। कब तक पिछड़े रहकर सुविधाओं से वंचित रखे जाएंगे। अब समय बदल गया है। अब सब अपनी आवाज उठाना जानते हैं। हम वंचितों, पिछड़ों की आवाज बनकर उनके लिए सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। यह कहना है पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र ङ्क्षसह यादव का।

आत्मीयता से मिलते हुए नरेंद्र सिंह यादव अपने लिए समर्थन जुटाने से परहेज नहीं करते
सोहना-तावडू विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में उतरे नरेंद्र सिंह यादव क्षेत्र में लोगों से जनसम्पर्क अभियान के तहत मिल रहे थे। नरेंद्र सिंह यादव एक और एक 11 के फार्मुले पर काम करते हुए जनसम्पर्क अभियान कर रहे हैं। यानी रास्ते में उन्हें चाहे एक व्यक्ति मिले या समूह में बैठे एक से ज्यादा लोग हों, उन सभी से आत्मीयता से मिलते हुए नरेंद्र सिंह यादव अपने लिए समर्थन जुटाने से परहेज नहीं करते। उन्होंने कहा कि मतदाता हर कोई है। हर किसकी की बिजली, पानी, सडक़, सीवरेज जैसी समस्याएं हैं। उनका निराकरण कराना एक जनप्रतिनिधि की ही जिम्मेदारी होती है। सोहना-तावड़ू विधानसभा को यहां के जनप्रतिनिधियों ने सदा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। उनकी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रखा। नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि वे जनता के आशीर्वाद से अगर विधानसभा पहुंचते हैं तो उनका पहला काम उन समस्याओं को दूर करना होगा, जिनसे लोग रोज परेशान होते हैं। जो उनकी मूलभूत जरूरतें हैं। जनता का वोट लेकर गायब हो जाना किसी भी सूरत में न्यायोचित नहीं हो सकता। पूर्व सूचना आयुक्त ने कहा कि सोहना-तावड़ू विधानसभा को उन्होंने इसलिए चुना है कि यहां उन्होंने बतौर अधिकारी काम किया है। वे यहां एक-एक समस्या को बारीकी से जानते हैं। लोगों को वे निजी तौर पर जानते व मानते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सोहना-तावड़ू से कोई राजनीति नहीं करनी, बल्कि सेवा की सोच से वे चुनाव मैदान में आए हैं।

इस क्षेत्र में अपनी एक यूनिवर्सिटी और मेडिकल कालेज होना चाहिए।

पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं के मामले में सोहना-तावड़ू विधानसभा पिछड़ा हुआ है। कायदे से इस क्षेत्र में अपनी एक यूनिवर्सिटी और मेडिकल कालेज होना चाहिए। हालत यह हैं कि यहां उच्च शिक्षा के लिए गुरुग्राम या अन्य शहरों में बच्चों को जाना पड़ता है। जनता के समर्थन से वे विधानसभा पहुंचकर इन दोनों विषयों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराएंगे।
यह बात उन्होंने सोहना-तावड़ू विधानसभा में अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि अच्छी चिकित्सा सुविधा का यहां हमेशा अभाव रहा है।

राजनीति में आने का मकसद यही है कि सोहना-तावड़ू की जनता को उसके वह हक मिलें

नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में बहुत सी समस्याओं को महसूस किया है। उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा विषय पर गंभीरता से मंथन, चिंतन भी किया है। पूर्व सूचना आयुक्त ने कहा कि उनका राजनीति में आने का मकसद यही है कि सोहना-तावड़ू की जनता को उसके वह हक मिलें, जिनसे उन्हें वंचित रखा गया है। वह सब सुविधाएं मिलें, जो नेताओं के सिर्फ भाषणों का हिस्सा रही हैं, धरातल पर नहीं उतर पाईं। नरेंद्र सिंह यादव ने युवाओं को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि उनके हिस्से की सुविधाएं, उनके हिस्से का काम उन्हें जरूर दिए जाएंगे। चुनाव में उन्हें युवाओं का साथ जरूर चाहिए। वोट के साथ उन्हेेंं चुनाव में अन्य कार्यों के लिए युवाओं की जरूरत है। उनके इस कथन से अनेक युवाओं ने तन-मन-धन से उनका साथ देने का वायदा किया। नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि अपने क्षेत्र का समग्र विकास करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। जनप्रतिनिधि के रूप में वे हमेशा जनता की सेवा में खड़े मिलेंगे। सभी के सहयोग से सोहना-तावड़ू क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किए जाएंगे।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights