गुरुग्राम: 23 नवंबर 2025
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन, IPS के निर्देशन में गुरुग्राम यातायात पुलिस लगातार तत्परता, निष्ठा और दक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। इसी क्रम में कल 22 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 12:00 बजे सोहना घाटी क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई।
▪️तावडू से सोहना की ओर जा रहे ट्रक नंबर RJ14GK4537 के अचानक ब्रेक फेल होने के कारण आगे चल रहे सात वाहनों—
स्विफ्ट (TII25HR7141CU), फॉर्च्यूनर (HR98V5295), स्विफ्ट डिज़ायर (Temp. TI025PB6951F), बैलनो (HR29BE7127), छोटा हाथी टेंपो (DL1LA1254), कैंटर (HR38V2620) और ट्राला (HR38AD9675)—से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो चालक और कैंटर चालक घायल हो गए।
▪️दुर्घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम यातायात पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने बिना समय गंवाए घायलों को एम्बुलेंस और पुलिस सहायता से अस्पताल भिजवाया तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से तुरंत सड़क से हटवाया। पुलिस की सतर्क, त्वरित और कुशल कार्यवाही के कारण कुछ ही समय में सड़क पर यातायात पुनः पूरी तरह सामान्य कर दिया गया और किसी प्रकार की बड़ी बाधा उत्पन्न नहीं होने दी गई।
▪️गुरुग्राम यातायात पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
