आमजन से सीधे जुड़ाव का सरल माध्यम बना हरियाणा उदय अभियान
- गुरुग्राम, 22 जुलाई : हरियाणा उदय आउटरीच अभियान के खेलों गुरुग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को डीसी निशांत कुमार यादव ने सोहना ब्लॉक के गांव अलीपुर-घामड़ोज में रस्साकस्सी, 400 मीटर रिले रेस व वॉलीबाल प्रतियोगताओं का शुभारंभ कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में गांव के स्कूल मैदान में पौधारोपण भी किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान सोहना के एसडीएम व खेलों गुरुग्राम कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रदीप सिंह भी वहां मौजूद रहे।
- डीसी निशांत कुमार यादव ने उपस्थित ग्रामीणों व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों गुरुग्राम कार्यक्रम आमजन से सीधा जुड़ाव का सशक्त माध्यम है। जन भागीदारी के साथ सरकार लोगों को बेहतर जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दे रही हैं, वहीं हर वर्ग की सक्रियता अभियान के उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध कर रहा है। डीसी ने कहा कि हरियाणा उदय अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर आमजन के बीच पहुँचकर विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। वहीँ लोगों को उनके कानूनी अधिकारों व नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत काल में आमजन के बीच जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित और अधिक समावेशी समाज बनाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इन कार्यक्रमों में लोगों का निरन्तर साथ मिल रहा है।
- निरंतर लोगों को नशामुक्ति व उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है
- डीसी ने बताया कि खेलों गुरुग्राम के तहत पहले जिला के सभी ब्लॉक में पंचायत स्तर पर खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके उपरांत ब्लॉक स्तर के विजेताओं के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। अंत मे सेमीफाइनल में विजेता रही प्रमुख टीमों के बीच जिला स्तर पर फाइनल मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ निगम एरिया में भी जोनवार इन खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर विजेता रहने वाली टीमों व एकल प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी जाएगा। कार्यक्रम में डीसी ने गांव अलीपुर-घामड़ोज के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।