भिवानी: राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित एडीसी कार्यालय के कमरा नंबर 19 में स्ट्रीट वेंडर पालिसी के तहत शिविर लगाकर रेहड़ीवालों का पंजीकरण किया जा रहा है। सभी स्ट्रीट वेंडर अपना पंजीकरण करवाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं.
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह यादव ने बताया कि उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में स्ट्रीट वेंडर पालिसी के तहत शिविर लगाकर रेहड़ीवालों का पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले पात्र नागरिक पंजीकरण करवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाते की कापी व आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाए। प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेडिंग जोन बनकर उन्हें स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही पंजीकरण कराने वाले रेहड़ी व पटरी पर फल, सब्जी आदि विक्रेताओं को सरकार की ओर से चलाई गई ऋण योजना का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऋण योजना के माध्यम से 10 से 50 हजार रूपए का लाभ दिलवाया जाएगा। इस योजना में ऋण के ब्याज पर सात केंद्र सरकार व दो प्रतिशत हरियाणा सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है.