पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने के लिए मर्चरी में रखवा दिया
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अज्ञात महिला का शव अर्धनग्न अवस्था मे पड़ा पाया गया है ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने के लिए मर्चरी में रखवा दिया है।महिला के शव को लेकर लोग विभिन्न प्रकार की चर्चाएं कर रहे है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।
माधौगंज थाना क्षेत्र के कानपुर बालामऊ रेलवे ट्रैक के पास कुरसठ रेलवे स्टेशन के पीछे झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की,लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।बताया जाता है कि कुछ लोग उधर से निकले तो उन्हें महिला का अर्धनग्न शव पड़ा दिखा इसकी जानकारी यूपी 112 पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच के बाद थाने को सूचना दी गई।थाने से पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। घटनास्थल से कुछ दूरी पर पानी की एक बोतल, हवाई चप्पल और काले रंग का बुर्का पड़ा मिला।महिला के कमर के नीचे के कपड़े गायब थे।पुलिस ने स्थानीय लोगों के जरिए शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव की फोटो खींचकर आसपास के थानों में भेजी गई।एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्थिति साफ होगी फिलहाल पुलिस कार्यवाई में लगी है।