हरदोई में 2189 बिजली उपभोक्ताओं से 40 लाख 58 हजार का फर्जीवाड़ा
उत्तर प्रदेश| के हरदोई जिले में बिजली बिल जमा करने के नाम पर एक बड़ा घोटाला सामने आया है यहां 2189 बिजली उपभोक्ताओं का बिजली विभाग में बिल वसूली करने वाली कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों द्वारा 40 लाख 58 हजार का चूना लगाया गया है।यहां उपभोक्ताओं से बिल के पैसे लेकर फर्जी रसीद दे दी गई।अब इस मामले में फर्जीवाडा सामने आने के बाद 6 लोगों के विरुद्ध शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।शहर कोतवाली पुलिस एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल और कार्यवाही में जुट गई है।
बड़े पैमाने पर बिजली उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी का यह सनसनीखेज मामला शहर इलाके में हुआ है यहां पर मेसर्स सर्वो प्वाइंट गवर्नेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जिसके संचालक अभय मिश्रा मोनू है।बिजली विभाग में कार्यदाई इस संस्था द्वारा हरदोई शहर के 2189 उपभोक्ताओं का बिल वसूला गया जो कि 40 लाख 58 हजार है बिल वसूलने के बाद इन लोगों को फर्जी रसीद दे दी गई और विभाग में बिल नहीं जमा किया।जब बिल नही जमा हुआ तो उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया और मामले में पड़ताल शुरू हुई तो पोल खुल गयी।
बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े को लेकर उप खण्ड अधिकारी करुण प्रताप सिंह ने शहर कोतवाली में धर्मेंद्र विवेक राहुल गंगवार शिवम संतोष दीक्षित व अभय मिश्रा मोनू के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है।एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।