फुटबाल एसोसिएशन के प्रधान सूरज पाल अम्मू ने वीडियो कॉल कर के टीम के सभी खिलाड़ियों को मैच के लिए अपना शुभ संदेश दिया।
गुरुग्राम, हरियाणा की फुटबाल टीम आसाम के नागाओं में जूनियर नेशनल बी सी रॉय ट्रॉफी के लिए गयी हुई है ।
हरियाणा का पहला मैच लक्षयदीप से आज दिनांक 28 जुलाई 2024 को हुआ जिसमें हरियाणा की टीम के खिलाड़ी अर्णव वधवा ने पहला गोल किया , दूसरा गोल लक्की व तीसरा गोल युवर्क़ज ने किया। हरियाणा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लक्षयदीप के टीम पर निर्णायक बढ़त बनाई हुई है।
बाल टीम का दबदबा बना रहा है। हरियाणा की टीम ने यह मैच 3 – 1 से जीता यह प्रतियोगिता 28 जुलाई से 11 अगस्त तक होगी। हरियाणा टीम का नेतृत्व हेड कोच राजीव छिब्बर, कोच मैलिक देव , मैनेजर आनंद व ओम तंवर कर रहे है । हरियाणा का अगला मैच 30 जुलाई को मणिपुर से होगा। मैच से पहले हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के प्रधान सूरज पाल अम्मू ने वीडियो कॉल करके टीम के सभी खिलाड़ियों को मैच के लिए अपना शुभ संदेश दिया। मैच जीतने के उपरांत सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी एवं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया । पहला मैच जितने से हरियाणा के सभी खिलाड़ियों व संघ के सभी सदस्यों में बहुत उत्साह है