Wednesday, October 9, 2024

हरियाणा की 90 विधानसभाओं में करणी सेना किसको करेगी समर्थन ?

गुरुग्राम :29 सितंबर को स्मार्ट व्यू रिसोर्ट सोहना गुरुग्राम में हुआ करणी सैनिकों का महासम्मेलन ,करणी सेना राष्टीय अध्यक्ष श्री सुरजपाल अम्मू के नेतृत्व में करणी सेना हरियाणा के करणी सैनिकों का महासम्मेलन आज सोहना गुरूग्राम के स्मार्ट व्यू रिसोर्ट में संपन्न हुआ, सम्मेलन महाभारत में कुंती पुत्र अर्जुन का किरदार निभा चुके फिरोज खान आज के सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्होंने सभी करणी सैनिकों में अपनी दमदार आवाज से जोश भरा।

सूरज पाल अम्मू जी ने कहा कि आने वाली 2 तारिख को हरियाणा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने समर्थन की घोषणा करेंगे।आज हुए महासम्मेलन में करणी सैनिकों ने एक स्वर में आने वाले हरियाणा विधानसभा में अहम किरदार निभाने के लिए संकल्प लिया ।

आज एक कमेटी का गठन किया गया है जो आने वाली 2 अक्टूबर तक सभी 90 विधानसभा में उम्मीदवारों की एक सूची बनायेंगी और सभी पदाधिकारियों से विचार विमर्श करके करणी सेना हरियाणा चुनाव में प्रदेश की 90 की 90 विधानसभा पर किसको अपना समर्थन देगी इसकी सूची आप सबके सामने रखेंगी,सभी राजनीति पार्टियों और प्रत्यासियों पर निशाना साधते हुए सूरजपाल अम्मू जी ने कहा सभी ने टिकट बटवारे में भेद भाव किया , उसी कारण लोगो में रोष है सूरजपाल अम्मू जी ने राजस्थान सरकार द्वारा इतिहास के साथ की जा रही छेड़ छाड़ पर निशाना साधा और राजस्थान सरकार को ऐसा करने की हिदायत दी और हरियाणा करणी सेना ने पूर्ण समर्थन दिया ,हरियाणा करणी सेना संगठन महामंत्री दीपक चौहान जी ने आज साफ कर दिया की हरियाणा में सभी पार्टियों करणी सेना से संपर्क कर रही है आने वाले विधानसभा चुवान में अपना समर्थन देने के लिए कुछ ही दिनों में हरियाणा करणी सेना अपना निर्णय लेगी उन्होंने सभी करणी सैनिकों से आग्रह किया कि सभी एक होके मत दे जो भी निर्णय राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री सूरजपाल अम्मू जी का होगा हम उसका समर्थन करेंगे।

आज हुए महासम्मेलन में हरियाणा के 32 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।आज हुए करणी सैनिकों के महासम्मेलन में करणी सेना दिल्ली एनसीआर में रहने वाले राष्टीय पदाधिकारियों , प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री एवं राष्ट्रीय शक्तियों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सभी करणी सैनिक भारी संख्या में मौजूद रहे।आज हुए सम्मेलन में महेन्द्रगढ से करणी सेना हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मंदीप सिंह तंवर, राष्ट्रीय मंत्री ओम तंवर, भिवानी से राहुल राणा, मुनमुन पहलवान करणी सेना व्यापार शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सिंहल, करणी सेना लिगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिव छिब्बर, करणी सेना युवा शक्ति के की राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष मुक्ता सिंह , राष्ट्रीय महामंत्री शालिनी गोयल,जया पांडे, बादल तंवर , गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, हरियाणा प्रदेश महामंत्री हरिश सैनी, प्रखंड प्रताप आदि मौजूद रहे।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights