पैर फिसलने से गंगा नदी में डूबे है कृषि विभाग के निर्देशक
पत्नी और बेटी की आँखों के सामने ही डूब गए जगराज डांडी
- उत्तराखंड,1 जुलाई : गुरुवार को पैर फिसलने से गंगा नदी में डूबे हरियाणा के कृषि विभाग के निर्देशक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है क्योंकि एनडीआरएफ की टीम सुबह से ही उनकी तलाश कर रही है, परन्तु अभी तक उनका कही कोई सुराग नहीं लगा है।
- दरअसल आपको बता दे की कृषि विभाग में सेवारत जगराज डांडी बुधवार को अपनी पत्नी और अपनी बेटी के साथ ऋषिकेस घूमने गए थे। जिसके बाद वो अगले दिन देवप्रयाग के लिए निकल गए परन्तु जब वे वहाँ पर गंगा स्नान के लिए गए तो जगराज डांडी का पैर फिसल गया और वह तेज़ बहाव में गंगा में बह गया। उन्हें बहता देख उनके परिजनों ने शोर भी मचाया जिसके बाद रेक्स्यू टीम ने उनकी तलाश भी की लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला।
- उनकी खोज में लगी है 22 टीमें
- जब से वो गंगा में बहे है तब से उनकी खोज में लगभाग 22 एनडीआरएफ की टीमो के साथ साथ स्थानीय पुलिस भी लगी हुई है, लेकिन इतनी टीमों के इतनी मेहनत करने के बावजूद भी अभी तक उनका कहीं कोई अता पता नहीं चला है।
- फ़िलहाल इस पुरे मामले पर उत्तराखंड के डीजीपी ने स्थानीय पुलिस और रेक्स्यू टीम को सख्त आदेश देते हुए कहा है की सभी टीमें जल्दी से जल्दी कृषि विभाग के निर्देशक सेवारत जगराज डांडी को खोजें।