गुरुग्राम
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला व डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में जिला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला खेल विभाग द्वारा 10 दिवसीय योग प्रोटोकोल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 19 से 30 मई के बीच किया गया।
जिला खेल अधिकारी संधू बाला ने आयोजित योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया हरियाणा योग आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार जिला में 30 मई तक इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत पहला शिविर 19 मई को कन्हई स्थित योग नर्सरी में, 20 मई को सरहौल स्थित विभागीय हैंडबॉल नर्सरी, 22 मई को गुरुग्राम गांव की हॉकी खेल नर्सरी, 23 मई को गुरुग्राम विश्वविद्यालय में विभागीय वालीवाल खेल नर्सरी के खिलाड़ियों व नेहरू स्टेडियम, 24 मई को ताऊ देवीलाल स्टेडियम गुरुग्राम में क्रिकेट की विभागीय नर्सरी के खिलाड़ियों व गांव धनवापुर में विभागीय जुडो नर्सरी के खिलाड़ियों, 25 मई को नेहरू स्टेडियम में स्थित वालीवाल, बास्केटबाल, जिम्नास्टिक, हाकी बाक्सिंग की विभागीय खेल नर्सरयिों के खिलाड़ियों का एक सामुहिक कार्यक्रम, 26 मई को राजीव गांधी खेल स्टेडियम, खण्डेवला में कुश्ती की विभागीय खेल नर्सरी व सी.डी. इन्टरनेशनल स्कूल गुरूग्राम में बेसबाल नर्सरी सहित दमदमा लेक पर कायकिगं कैनोईगे नर्सरी में, 27 मई को बी.एम.बी. स्कूल डाडावास में कबडडी नर्सरी में, विद्वया स्कूल में एथलैटिक्स नर्सरी में व फयूचर फाईटर कबडडी गांव पलड़ा में कबडडी नर्सरी में, 29 मई को इन्द्रवती चैरिटेबल ट्रस्ट कुश्ती नर्सरी में, भगवती आर्य कन्या गुरूकुल में मल्लखम्ब नर्सरी में व विकास एवं खेल प्रोत्साहन कमेटी दमदमा में याचिंग नर्सरी में, गांव नौरंगपुर में टेबल टेनिस विभागीय नर्सरी सहित गांव मउ लोकरी में कबडडी नर्सरी व 30 मई को खोड़ स्थित कुश्ती सम्राट नाना खोपडे कुश्ती नर्सरी, ताऊ देवीलाल स्टेडियम सोहना में आर्चरी की विभागीय खेल नर्सरी सहित गांव नखड़ौला में विभागीय फुटबाल की नर्सरी में इन योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।