रेवाड़ी, 15 दिसम्बर 2025
अग्रवाल वैश्य समाज के संगठन संवाद कार्यक्रम सिर्फ औपचारिकता भर कार्यक्रम नहीं है, बल्कि समाज के पंच संकल्पों का एक सामुहिक तंत्र जिसे धरातल पर उतारकर वैश्य समाज को संगठित किया जा रहा है। ये बात अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने गत देर सायं अधिवक्ता केसरी चंद अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर आयोजित जल-पान कार्यक्रम के दौरान कही। अशोक बुवानीवाला अटेली में आयोजित महेन्द्रगढ़ जिले का संगठन संवाद कार्यक्रम के पश्चात रेवाड़ी पहुंचें थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिलास्तर पर आयोजित संगठन संवाद कार्यक्रम की श्रृखलां आज महेन्द्रगढ़ से शुरुआत हुई है जिसे प्रदेशभर के प्रत्येक जिलों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि संगठन संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को संगठित करने के साथ-साथ मुख्य इकाई, महिला व युवा इकाइयों के बीच आपसी सामंजस के साथ संवाद को बढ़ाना, संगठनात्मक संरचना कर अपनी-अपनी टीमों को और मजबूत करना तथा आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर समाज को एक मंच पर खड़ा करना है। समाज के कई क्षेत्रों में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि एक ऐसा मंच तैयार किया जाए जहाँ हर वर्ग अपनी बात खुलकर रख सके और इसके लिए संगठन संवाद को एक विकल्प के तौर पर समाज के सामने रखा गया है। उन्होंने कहा कि यदि हम नियमित रूप से मिलें, नए विचारों को आगे रखें और पुराने विचारों के अनुभवों से सीखें, तो समाज की प्रगति तेजी से आगे बढ़ती है। यह संवाद उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस संवाद में समाज की संगठनात्मक भूमिका, भविष्य की योजनाएं, युवाओं की जिम्मेदारी, महिलाओं की भागीदारी और भविष्य की राजनीति गतिविधियों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा रखी जा रही है ताकि ये कार्यक्रम न होकर समाज के भविष्य को तय करने वाला विचार-मंथन मंच साबित हो। जल-पान कार्यक्रम से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने खोल हाउस में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का भी शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नेत्र जांच शिविर आमजन की सुविधा के लिए अत्यंत उपयोगी हैं और इन्हें समय-समय पर आयोजित किया जाना चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय नवचेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय सोमाणी भी उपस्थित रहें।
महिला जिलाध्यक्ष सुशीला सर्राफ ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज के वर्षों के संगठनात्मक अनुभवों ने स्पष्ट किया कि महिलाएं केवल समाज की भूमिका निभाने वाली नहीं, बल्कि नेतृत्व देने वाली शक्ति हैं। उन्होंने कहा कि महिला इकाइयों का विस्तार, जिला स्तर पर अध्यक्षीय जिम्मेदारियां, सामाजिक सेवा में महिलाओं की अग्रिम भागीदारी—ये सभी कदम समाज को संतुलित, संवेदनशील और बेहतर दिशा देने वाले हैं।
युवा इकाई के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि गर्ग उर्फ मोनू भाटा ने कहा कि ‘संगठन संवाद’ कार्यक्रम में युवाओं को नेतृत्व देने की परंपरा पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि समाज का भविष्य युवाओं के हाथों में है और संगठन ने समय रहते यह समझ लिया है कि नई सोच और नई ऊर्जा के बिना आगे बढऩा संभव नहीं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नवीन सिंघल, रेखा अग्रवाल, अनिल रस्तोगी, दीपिका अग्रवाल, यशोदा बंसल, सपना कुमारी अग्रवाल, आशा मंगला, यशिका मित्तल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
