Sunday, September 22, 2024

अब तक 5400 टन कचरा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से उठाया जा चुका है

 गुरूग्राम की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है।

आयुक्त पीसी मीणा के निर्देशानुसार 52 टीमों का गठन किया

गुरूग्राम, 6 दिसंबर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा चलाए जा रहे 7 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान के पांचवे दिन निगम क्षेत्र से लगभग 1200 टन कचरे का उठान सुनिश्चित किया गया। अभियान के तहत अब तक 5400 टन कचरा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से उठाया जा चुका है तथा अगले 2 दिन में पूरे गुरूग्राम की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है।

विभिन्न क्षेत्रों में पड़े हॉर्टिकल्चर वेस्ट तथा सीएंडडी वेस्ट को भी उठाया जा रहा है।

अभियान के तहत नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा के निर्देशानुसार 52 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम के पास पर्याप्त मैनपावर, मशीनरी व अन्य सफाई संसाधन उपलब्ध हैं। इनमें जेसीबी, डंफर, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य सफाई संसाधन शामिल हैं। बुधवार को कार्टरपुरी, खांडसा, प्रेमपुरी, वाटिका चौक, सैक्टर-12 चौक, फव्वारा चौक, एमजी रोड़ बिजली कार्यालय के सामने, आईटीआई के सामने, सैक्टर-5 थाना के सामने, सब्जी मंडी तथा सदर बाजार से कचरा उठान सुनिश्चित किया गया। इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में पड़े हॉर्टिकल्चर वेस्ट तथा सीएंडडी वेस्ट को भी उठाया जा रहा है।

मलबा व हॉर्टिकल्चर वेस्ट का उठान करके क्षेत्र की सफाई करवाई गई

बुधवार को निगम टीमों ने राजीव चौक से सैक्टर-5 चौक तथा पटौदी चौक से बसई चौक तक की सडक़ों पर विशेष सफाई अभियान चलाया। इसके तहत सडक़ों के किनारे पड़े कचरे, सीएंडडी वेस्ट तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट को उठान के साथ ही सफाई व्यवस्था दुरूस्त की गई। इसके अलावा, नाहरपुर रूपा, लेबर चौक सैक्टर-5, ग्लोबल बिजनेस पार्क के नजदीक, मोहम्मदपुर झाड़सा, नेकीराम फार्म के पास सैक्टर-5, आरडी सिटी सैक्टर-52, घाटा रोड़, साऊथ सिटी-2, ब्रिस्टल चौक, गोल्फ कोर्स रोड़, बेगमपुर खटौला, सैक्टर-73, इंदिरा कॉलोनी, सैक्टर-4, सैक्टर-15 पार्ट-2, बजघेड़ा, कृष्णा कॉलोनी, गांव सीही, जैकबपुरा, सैक्टर-37 सी रोड़, सदर बाजार, कृष्णा चौक, सैक्टर-65 एसपीआर सहित अन्य क्षेत्रों से कचरा, मलबा व हॉर्टिकल्चर वेस्ट का उठान करके क्षेत्र की सफाई करवाई गई।

माध्यम से भेजेंमलबे या हॉर्टिकल्चर वेस्ट की शिकायत वाट्सएप के 

गुरूग्राम के नागरिक उनके क्षेत्र में पड़े कचरे, मलबे या हॉर्टिकल्चर वेस्ट की शिकायत वाट्सएप के माध्यम से भेजें। कचरे संबंधी शिकायतों के लिए वाट्सएप नंबर 7290097521, सीएंडडी अर्थात मलबे संबंधी शिकायतों के लिए वाट्सएप नंबर 7290088127 तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट संबंधी शिकायतों के लिए वाट्सएप नंबर 7290076135 जारी किए हुए है।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights