गुरुग्राम: 10 नवंबर 2025
दिनांक 07.11.2025 को पुलिस चौकी धनकोट थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम की पुलिस टीम को नगर निगम के कर्मचारी द्वारा एक लिखित शिकायत नगर मार्ग में अवैध रूप से बोरवैल लगाकर जल दोहन करके व भय दिखाकर पानी सप्लाई को ऊंचे दामों में बेचने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️पुलिस चौकी धनकोट, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल 01 आरोपी को दिनांक 09.11.2025 को धनकोट गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान रमेश कुमार (उम्र-40 वर्ष) निवासी धनवापुर, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
▪️पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह बदमाश सुनील उर्फ तोता का चाचा लगता है व इसने सुनील उर्फ तोता के कहने पर उपरोक्त अवैध बोरवैल लगाया था। यह गुरुग्राम में स्थित सोसायटियों में ऊंचे दामों पर पानी सप्लाई करता है व दूसरे सप्लायर्स को पानी सप्लाई ना करने की धमकी देता है।
▪️ पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आज दिनांक 10.11.2025 को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। उपरोक्त अभियोग में अब तक आरोपी सुरेन्द्र व रमेश सहित कुल 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।
