गुरुग्राम: 05 नवंबर 2025
दिनांक 01.11.2025 को अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने नजदीक मार्बल मार्केट, गुरुग्राम से 01 युवक को अवैध गाँजा व हथियार सहित काबू किया था, जिसकी पहचान विक्रम उर्फ विक्की निवासी योगेश्वर नगर , जिला सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई थी।
▪️ उपरोक्त आरोपी के कब्जा से 40 किलो 400 ग्राम अवैध गाँजा व 01 कार बरामद होने पर इसके खिलाफ थाना DLF फेज-1, गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था।
▪️अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी विक्की को अवैध गाँजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी कल दिनांक 04.11.2025 को, दिल्ली से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मिर्जा जुबैर बैग निवासी लोनी, जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
▪️ पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि आरोपी विक्की के कब्जा से बरामद हुआ गाँजा आरोपी मिर्जा जुबैर बैग ने ही डिलीवर करने के लिए उपलब्ध करवाया था।
▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी को दिनांक 04.11.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।
