
गुरुग्रामः 23 अक्टूबर 2025
भियोग संख्या 771/2017 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में आरोपी सूरज निवासी गांव मुंढ़ल खुर्द, जिला भिवानी (हरियाणा) को माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करने पर माननीय अदालत द्वारा उद्वघोषित अपराधी (PO) घोषित करते हुए इसके खिलाफ अभियोग संख्या 1247/2022 धारा 174A IPC थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में अंकित किया गया।
▪ उपरोक्त आरोपी को पी. ओ. स्टॉफ मुख्यालय, गुरूग्राम की पुलिस द्वारा दिनांक 21.10.2025 को सोनीपत से काबू करके सम्बन्धित अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।