पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त ने बड़े नेताओं के भी फोन नहीं उठाए
- गुरुग्राम ,मेवात, 2 अगस्त : मेवात के नल्हड़ शिव मंदिर में अवैध हथियारों से अरावली से विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा पर फायरिंग की गई और पुलिस अवैध हथियारों की फायरिंग से डरकर भाग खड़ी हुई जिसके चलते करीब कई घंटों तक विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के प्रदेश स्तर के नेता कार्यकर्ता मंदिर में फंसे रहे। जब तक भारी पुलिस बल मौके पर नहीं पहुंची उस समय तक मेवात में पथराव गोलीबारी होती रही पूरे मामले का खुलासा विश्व हिंदू परिषद मानेसर के महामंत्री देवेंद्र सिंह ने मानेसर महापंचायत में किया।
- उन्होंने कहा विश्व हिंदू परिषद के नहीं आम व्यक्ति को भी चोट लगी है, घायल हैं और बादशाहपुर विश हिंदू परिषद के संयोजक प्रदीप शर्मा की मौत हो गई है।उन्होंने कहा कांग्रेसी विधायक मामन खान के भड़काऊ भाषण से सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से पूरे मामला बिगड़ा है और सरकार को उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए। महापंचायत में यह भी निर्णय लिया गया कि मानेसर पुलिस ने कुछ गांव के युवकों को हिरासत में लिया है, उन्हें हरियाणा सरकार जल्द रिहा कराए अन्यथा मामला भड़क सकता है। देवेंद्र सिंह ने कहा मोनू मानेसर सुरक्षित है, ठीक है, जहां भी है लेकिन उनके नाम को जानबूझकर उछाला जा रहा है जबकि पूरी सोशल मीडिया पर कांग्रेसी मेवात के विधायक मामन खान के बयान देख सकते है। उन्होंने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं तो उनको नहीं बोलना चाहिए। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बयान को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं भाजपा आमने सामने है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने टिप्पणी करते कहा कि मेवात का इतिहास रहा है किसी के साथ छेड़छाड़ नहीं की मेवात ने देश के आजादी के समय देश का साथ दिया लेकिन असामाजिक तत्वों ने मेवात में जाकर माहौल बिगाड़ा है।