चंडीगढ़, 17 मार्च
हरियाणा पुलिस ने सोनीपत जिले में दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 101 किलो 800 ग्राम गांजा और 594 ग्राम चरस जब्त किया है.
जब्त किये गये मादक पदार्थ की तस्करी विशाखापटनम (आंध्र प्रदेश) और कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) से की जा रही थी.
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर की एक कार में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाका स्थापित कर वाहनों की जांच शुरू की. टीम ने जैसे ही एक कार को रुकने का इशारा कर चेकिंग की तो कार में सवार दो आरोपियों के कब्जे से 101 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिला सोनीपत निवासी सुरेंद्र और हरिओम के रूप में हुई है. प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी जब्त गांजा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से लाए थे.
दूसरे ऑपरेशन में एंटी नारकोटिक सेल की एक टीम ने चरस की तस्करी के बारे में पुख्ता खुफिया सूचना मिलने के बाद वाहन को रोक कर तलाशी ली तो वाहन में आरोपी के कब्जे से 594 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी की पहचान इंडियन कॉलोनी, सोनीपत निवासी रोहित के रूप में हुई है.
प्रारंभिक जांच के दौरान, गिरफ्तार आरोपी ने अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुए बताया कि वह जब्त की गई चरस को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से 3 लाख रुपये में लाया था.
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.