दिल्ली / पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का सेमीफाइनल मैच है । आज इन दोनों टीमें के लिए करो या मरो का मुकाबला खेला जाएगा । और फिर उस टीम की डायरेक्ट एंट्री फाइनल में हो जाएगी । इन दोनों टीमों में जो भी मैच जीतेगा वो फाइनल मैच भारत के साथ खेलेगे । और इंडिया के साथ फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा ।
डेब्यू कर सकते है ये पाकिस्तानी गेंदबाज
श्रीलंका के साथ होने वाले मैच के लिए फखर जमा , सलमान फहीम , अशरफ नसीम शाह , और को पाकिस्तान की प्लेइंग 11 से फिलहाल अभी बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह मोहम्मद आरिफ , साउथ शकील , मोहम्मद नवाज , मोहम्मद वसीम जूनियर , और जवान खान को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है आपको बता दे की फकत जमा की जगह ओपनिंग में मोहम्मद हरिस पाकिस्तान के तरफ से खेलते हुए नज़र आएंगे । और आप को बता दे कि मीडिल आर्डर में सऊद और उनके साथ स्पिन गेंदबाजी के साथ आल राउंडर मोहम्मद नवाज खेलेंगे । नसीम और हरिस के जगह पर आज तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और फिर जमान खान को टीम में जगह दी गई है । आप को बता दे कि जमान बहुत ही तेज तर्रार गेंदबाज है वो लगभग 150 किमी के प्रति घंटे से गेंदबाजी कर सकते है ।