- खट्टर सरकार ने चार साल में कोई भी भर्ती प्रक्रिया ठीक से पूरी नहीं की: डॉ अशोक तंवर
- भिवानी, 29 जून । आम आदमी पार्टी की ओर से सीईटी पास अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में मौका देने और बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घंटा घर से हांसी गेट, सराय चौपटा होते हुए पुराना बस स्टैंड से कोर्ट तक आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और रोष मार्च निकालकर युवाओं के हकों की आवाज को बुलंद को किया।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं। प्रदेश में बेरोजगारी व महंगाई इस कदर हावी हो रही है कि पूरा देश तड़प रहा है। लेकिन उसके बावजूद खट्टर सरकार का इन अहम मुद्दों की तरफ कोई ध्यान नहीं है। पिछले चार साल के दौरान खट्टर सरकार ने कोई भी भर्ती प्रक्रिया पूरा नहीं की। सीईटी के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 लाख 57 हजार युवाओं ने सीईटी की परीक्षा पास की थी। जबकि 3 लाख 26 हजार ने मुख्य एग्जाम के लिए आवेदन किया था तथा प्रदेश सरकार 32 हजार पदों पर केवल 4 गुना सीईटी पास अभ्यार्थियों को ही मौका देना चाहती है। जबकि यूपीएससी, एसएससी और अन्य परीक्षाओं में 10 गुना युवाओं को शामिल किया जाता है।
- उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की आमजन को प्रतड़ित करने वाली नीतियों से प्रदेश बेरोजगारी व महंगाई महामारी की तरह फैल रही है, जिस ओर खट्टर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। सुशासन देने का दावा करने वाली भाजपा ने जनता को कमरतोड़ महंगाई व ऐतिहासिक बेरोजगारी की सौगात दी है। वहीं बेरोजगारी से त्रस्त युवा सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर है और अपराध की राह अपना रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर वर्ष साढ़े 5 हजार कर्मचारी रिटायर होते हैं, लेकिन नई भर्ती का आंकड़ा बहुत कम है। हरियाणा में आबादी के हिसाब से 9 लाख कर्मचारी होने चाहिए, लेकिन नियमित कर्मचारियों की संख्या 3 लाख 38 हजार 921 है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक लाख 80 हजार पद खाली पड़े हैं और प्रदेश सरकार ने अप्रैल 2023 से 13 हजार पदों को ही समाप्त कर दिया।