उच्चतम न्यायलय का आदेश न मानने पर पंजाब सरकार को बर्खास्त किया जाए, हरियाणा का पानी दिया जाए
जरावता ने नगर परिषद पटौदी मंडी के गाँव मिर्जापुर और मिलकपुर में किया करोड़ों रुपए के विकास कार्यो का शिलान्यास
गांव बोहड़ाकलां और जमालपुर के सीनियर सैकेंडरी स्कूल को मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने के लिए मुख्यमंत्री आभार : सत्यप्रकाश जरावता
पटौदी,7अक्टूबर ,
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। हरियाणा को एक बूंद भी पानी नही देने वाली आप पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हरियाणा में बेशर्मी से घूम रहे है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसवाईएल के पानी के लिए लगातार जोरदार पैरवी की है। जिससे निर्णय जल्दी आया। एसवाईएल कनाल हरियाणा की जीवन रेखा और हक है। नहर का निर्माण न होने से हरियाणा के पानी का इस्तेमाल पंजाब कर रहा है। हरियाणा के हिस्से के पानी से 10.08 लाख एकड़ जमीन पर सिंचाई हो सकेगी।
विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यो का शिलान्यास किया
जरावता ने नगर परिषद् पटौदी मंडी के गाँव मिर्जापुर में एससी चौपाल निर्माण के लिए 12.85 लाख रुपए, चन्दगीराम से मंदिर चौक तक आरसीसी नाला व रास्ता निर्माण के लिए 16 लाख रुपए, धानक चौपाल का समापन के लिए 8 लाख रुपए, गाँव मिर्जापुर से गाँव मिलकपुर तक रास्ता निर्माण के लिए 33 लाख रुपए, गाँव मिर्जापुर से गाँव देवलावास तक रास्ता निर्माण के लिए 96 लाख रुपए करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यो का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। नगर परिषद पटौदी मंडी के गाँव मिलकपुर में सामुदायिक भवन के लिए 99.64 लाख रुपए, गाँव मिलकपुर से हरिजन बस्ती तक रास्ता निर्माण के लिए 96.83 लाख रुपए, हरिजन चौपाल (आउटर फिरनी) से चन्द्रभान के घर तक रास्ता निर्माण के लिए 50 लाख रुपए, आउटर फिरनी से शमशान घाट तक रास्ता निर्माण के लिए 19 लाख रुपए लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यो का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इसके बाद एमएलए सत्यप्रकाश जरावता ने गाँव जोड़ी कलां में एससी चौपाल के लिए 20 लाख रुपए व गाँव जोड़ी से रेलवे स्टेशन का रास्ता (जोड़ी, जटौला, सांपका) बनवाने की घोषणा की। इससे पूर्व मार्केटिंग बोर्ड द्वारा गाँव जोड़ी खुर्द से रामपुर तक की सडक के 20 लाख रुपए सरकार से मंजुर कराएं है। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा गाँव जोड़ी कलां से घोषगढ़ तक की सडक के 50 लाख रुपए का प्रस्ताव सरकार को मंजूरी के लिए भेजा है। गाँव जोड़ी खुर्द में गली पक्की के लिए 5 लाख रुपए दिए। गाँव जोड़ी कलां में एससी चौपाल की चारदीवारी के लिए 5 लाख रुपए दिए। गुरुग्राम पटौदी हाईवे से जोड़ी खुर्द तक पीडब्लूडी रोड़ 19लाख रुपए की लागत से बनवा दिया है।
संस्कृति मॉडल स्कूल बनाने पर सीएम साहब का आभार
एमएलए सत्यप्रकाश जरावता ने पटौदी विधानसभा के गांव बोहड़ाकलां व गांव जमालपुर के गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूलों को गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल बनाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री का आभार जताया है।एवम