
हत्या के प्रयास, लूट डकैती इत्यादि संगीन वारदातों को अंजाम देने में वांछित अपराधी पुलिस मुठभेड़ के बाद काबू
पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगने से आरोपी घायल।
आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए किए 04 फायर किए, जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी किए 02 फायर।
आरोपी ने सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर की गई फायरिंग मामले में की थी रैकी।
गुरुग्राम: 8 अगस्त , उप-निरीक्षक ललित कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि एक नौजवान युवक जो हत्या के प्रयास, लूट, डकैती इत्यादि संगीन वारदातों में वांछित चल रहा है व राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के मामले में रैकी करने में संलिप्ता रहा है। आरोपी NSG कैंप की तरफ से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाईकिल पर सवार होकर पंचगांव की तरफ से किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में होने है।
▪️उप-निरीक्षक ललित कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की और सूचना में बताए गए स्थान पर पहुंची व नाकाबंदी की करके चेकिंग शुरू की। पुलिस टीम को रात को समय करीब 01.20 बजे पर एक मोटरसाईकिल पर सवार हुए एक व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा टॉर्च व रिफ्लेक्टर लाईट की मदद से रोकने का प्रयास किया, परंतु उसने मोटरसाईकिल की स्पीड कम नहीं की तभी पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान रोड़ को ब्लॉक कर दिया तो मोटरसाईकिल सवार ब्लॉक रास्ता देखकर बाईक को गांव नैनवाल की तरफ भागने का प्रयास करने लगा और उसकी बाईक स्लिप होकर गिर गई व आरोपी ने अपने लोवर से पिस्टल निकालकर 01 फायर पुलिस की तरफ करते हुए कहा कि “मैं रमनदीप उर्फ पेट्रोल हूँ मेरा पीछा किया तो गोली मार दूंगा”, परन्तु पुलिस टीम द्वारा जब उन्हें समर्पण करने की चेतावनी दी तो उस युवक ने पुलिस टीम पर फिये गोली चलाकर जानलेवा हमला किया। पुलिस टीम द्वारा चेतावनी देने के उपरांत भी जब वह व्यक्ति फायर करता रहा तो पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुए 02 फायर किए, जिनमें से 01 गोली उस व्यक्ति के पैर में लगी तभी पुलिस टीम द्वारा उस युवक को पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में घायल हुए आरोपी रमनदीप को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भेजा गया और आरोपी ने पूछने पर अपना नाम रमनदीप उर्फ पेट्रोल (उम्र 24 वर्ष) निवासी गांव खेरका, जिला सिरसा (हरियाणा) बतलाया।
▪️पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस की फिंगरप्रिंट, FSL, सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया व घटनास्थल से 01 पिस्टल, 06 खाली खोल कारतूस (04 आरोपी की तरफ से किए गए फायर के तथा 02 पुलिस की तरफ से किए गए फायर के) व 01 मोटरसाईकिल बरामद की गई।
▪️उपरोक्त वांछित आरोपी हथियारबद्ध होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, जब पुलिस टीम द्वारा उसे काबू करने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया। इस सम्बन्ध में आरोपी रमनदीप के विरुद्ध पुलिस थाना मानेसर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
◼️आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी रमनदीप उर्फ पेट्रोल के खिलाफ हत्या करने का प्रयास, लूट, डकैती व मादक पदार्थ रखने/बेचने इत्यादि अपराधों के 08 अभियोग अंकित है जिनमें से ज्यादातर में आरोपी अभियोगों में वांछित अपराधी है।
◼️पुलिस अनुसंधान में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी रमनदीप ने राहुल फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग की वारदात में रैकी की थी, जिसके आधार पर राहुल फजीलपुरिया पर फायरिंग करने की वारदात को अंजाम दिया गया था।
▪️पुलिस टीम द्वारा घायल आरोपी रमनदीप को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है, जिसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने के उपरान्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।