दिल्ली, 06 मार्च
यूपी के नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाला आश्रम फ्लाईओवर सोमवार यानि कि आज 6 मार्च से खुल गया हैं. इससे जनता को घंटो तक लम्बे जाम में नहीं फसा रहना पड़ेगा. रोजाना सफर करने वाले लोगों के लिए ये एक राहतभरी खुशखबरी हैं. आपको जानकारी दें दें कि इस फ्लाईओवर के बंद होने के बाद से डीएनडी पर काफी असर पड़ा हैं. जानकारी के मुताबिक आश्रम फ्लाईओवर को 45 दिनों के लिए बंद किया गया था क्योंकि सड़क निर्माण का कार्य जारी था.
2 महीने बीत गए, लेकिन इस आश्रम फ्लाईओवर के निर्माण कार्य पर अब तक समापन की मोहर नहीं लगी थी. इसके निर्माण कार्य पर देरी का असर लगातार लम्बे जाम के रूप में देखा गया हैं. लोगों को रोजाना घंटो कतारों में अपना कीमती समय व्यतीत करना पड़ता था. कुछ समय पहले यह सब बाते काफी चर्चा में थी कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी के चलते आश्रम फ्लाईओवर का उद्धघाटन रोका गया था. लेकिन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस बात को ख़ारिज करते हुए अपना बयान दिया और कहा कि ऐसा फिलहाल कुछ नहीं हैं, थोड़ा काम अभी बाकी हैं जिसके चलते अभी फ्लाईओवर का उद्धघाटन रोका गया हैं.
आपको बताएं कि आश्रम फ्लाईओवर का एक्सटेंशन 6 लाइन का हैं, जिसकी लम्बाई 1425 किलोमीटर हैं।एक रैंप सराय काले खां की और जाता हैं. एक रैंप कालिंदी कॉलोनी से ऊपर जाता है.
बाकी सारा काम पूरा हो चुका है लेकिन अभी स्मार्ट स्ट्रीटलाइट्स, रेनवाटर हार्वेस्टिंग और रोड साइनेज का काम बचा है.