इजरायली दूतावास के अनुसार हमास के लड़ाकों ने करीब 200 लोगों का अपहरण
3 November 2023- इजरायल और हमास के बीच पिछले कई दिनों से लगातार युद्ध चल रहा है साथ ही इजरायल गाजा पर भारी बमबारी भी कर रहा है, जिसमे अभी तक लगभग 9000 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग बुरी तरह से घायल भी हुए है| जिनमे महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं | नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के अनुसार हमास के लड़ाकों ने करीब 200 लोगों का अपहरण किया हुआ है जिन्हें छुड़ाने में इजरायल की सेना और उनके साथ अमेरिका और पूरा वेस्ट लगा हुआ है परंतु इतनी कोशिशों के बाद भी वे ये पता लगाने में नाकाम हैं कि हमास ने बंधकों को कहाँ छुपा कर रखा है | अभी गाजा में इजरायल का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है|
हमास के खिलाफ इजरायल के पहले तीन कदम भी रहे असफल
इजरायल ने गाजा में जमीनी हमले शुरू करके उसे धराशाही करने की घोषणा की है | ऐसा पहली बार नहीं है जब इजरायल इस तरह की बातें कर रहा है | इससे पहले इजरायल 2005 में गाजा से हटने के बाद तीन बार टकराया है परन्तु हर बार गाजा और मजबूत बनकर उभरता है | इजरायली सेना गाजा पर पूरी तरह से कहर बरपा रही है फिर भी इजरायल सरकार कह रही है कि मिशन में तीन महीने तक का समय लग सकता है , इसके साथ ही उत्तरी गाजा को खाली करने के लिए गाजावासियों को दी गई चेतावनी के बावजूद जमीनी हमले में काफी फिलिस्तीनी मारे जाएंगे | ऐसा होने पर अन्य अरब देशों की ओर से भी हिंसक प्रतिक्रिया होना तय है |