गुरुग्राम: 09 नवम्बर 2025
गुरुग्राम पुलिस ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी, सतर्कता और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिचय देते हुए 03 लाख रुपए कीमत की गुम हुई डायमंड अंगूठी को ढूंढकर उसके असल मालिक को लौटाई गई।
▪️दिनाँक 02.11.2025 को पुलिस थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम में मोहित निवासी श्री वर्धमान विक्टोरिया, सैक्टर-70, गुरुग्राम द्वारा एक शिकायत दी गई कि यह पार्क में धूमने के लिए गया था, उसी दौरान उसकी डायमंड धातु की शादी में मिली हुई अंगूठी, जिसकी अनुमानित कीमत 03 लाख रुपए है, पार्क में ही कहीं गुम हो गई।
▪️प्राप्त शिकायत तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का गहनता से विश्लेषण किया और मुख्य सिपाही राकेश ने सजगता और मेहनत के साथ सूचनाएं एकत्रित करने अंगूठी को तलाश लिया। आवश्यक सत्यापन की औपचारिकताओं के बाद उक्त अंगूठी को शिकायतकर्ता मोहित को विधिवत रूप से सौंप दिया गया।
अंगूठी मिलने पर मोहित ने पुलिस का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि –
“गुरुग्राम पुलिस ने न केवल ईमानदारी दिखाई बल्कि यह भी साबित किया कि पुलिस जनता की सच्ची रक्षक है। मैं गुरुग्राम पुलिस का दिल से आभारी हूँ।”
गुरुग्राम पुलिस की अपील:-
▪️सभी नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की वस्तु के गुम होने या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें। समय पर दी गई सूचना से त्वरित कार्यवाही एवं बरामदगी संभव हो पाती है।
