9 अक्तूबर सोमवार को सुबह शहर डबवाली थाना में जन सुनवाई करेंगे।
सिरसा, 7 अक्तूबर। नव सृजित पुलिस जिला डबवाली के लोगों की पुलिस विभाग से संबंधित शिकायत एवं समस्याओं की सुनवाई करने तथा उनके निवारण के लिए हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव आगामी 9 अक्तूबर सोमवार को सुबह शहर डबवाली थाना में जन सुनवाई करेंगे। डबवाली क्षेत्र के लोग सुबह 11:40 बजे से पूर्व शहर थाना डबवाली में पहुंचकर पुलिस विभाग से संबंधित अपनी शिकायत व समस्याएं रख सकते है। हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, श्रीकांत जाधव ने कहा है कि पीड़ित व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुनकर उसे शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस से पूर्व हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव गांव डबवाली में स्थित राजकीय कॉलेज में छात्र-छात्राओं से वार्तालाप कर उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर कड़ी मेहनत के बलबूते पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके बाद शहर थाना में नये सृजित पुलिस जिला डबवाली के लोगो की फरियाद सुनेगे। आमजन की सुविधा के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम रखा गया है, जिसमे पुलिस जिला डबवाली के लोग व्यक्तिगत रूप से एडीजीपी हिसार मंडल से मिलकर अपनी शिकायत दे सकेगे।

 
         
         
        