- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर मैं गीता पर हुआ सेमिनार
चंडीगढ़, 29 अप्रैल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गीता बिना किसी स्वार्थ के जीने का संदेश देती है और यह महान संदेश हरियाणा की धरती कुरूक्षेत्र पर दिया गया है जिस पर हमें गर्व है.
मुख्यमंत्री ने आस्टे्रलिया में आयोजित किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन वर्चुअल मोड में जुड़े और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को गीता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजित किया जा रहा है और महोत्सव का दूसरा दिन हैं जिसमें गीता पर शांति, सौहार्द और भाईचारे पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हमें गर्व कि हम भारत के एक छोटे से प्रदेश हरियाणा का हिस्सा हैं जहां पर 5160 साल पूर्व भगवान श्री कृष्ण ने दिया गीता का उपदेश दिया. उन्होंने कहा कि गीता के पहले श्लोक में ही कुरुक्षेत्र को धर्म क्षेत्र की संज्ञा दी गई और इसी धर्म भूमि कुरूक्षेत्र से श्री कृष्ण ने कर्मयोग का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि गीता सभी के लिए सद्भावना का ग्रंथ है और किसी एक के लिए नहीं हैं, यह सभी के लिए हैं. यह किसी जाति व धर्म विशेष के लिए नहीं हैं, यह पूरी मानवता के लिए है.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आस्ट्रेलिया के सिडनी में उपस्थित सभी अतिथियों व आयोजकों को अपनी ओर से गीता महोत्सव व सेमिनार को आयोजित करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी.