नई दिल्ली, 10 दिसंबर 2025
संसद के शीतकालीन सत्र में एक बार फिर राजनीतिक गर्मागर्मी देखने को मिली। इस बार सुर्खियों में रहीं बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत, जिन्होंने कांग्रेस के EVM हैकिंग और वोट चोरी के आरोपों पर जोरदार पलटवार किया।
लोकसभा में SIR पर चर्चा के दौरान कंगना रनौत ने कहा,
“कांग्रेस वालों, तुम लोग ये समझ नहीं पा रहे… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी EVM हैक नहीं करते, वो तो दिलों को हैक करते हैं।”
कंगना ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सदन को चलने नहीं दिया और हर तरह की चालें चलीं। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को केवल राजनीतिक ड्रामा करार दिया।
संसद के इस सत्र में विपक्ष लगातार EVM हैकिंग, वोट चोरी और वंदेमातरम् के मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है। कंगना रनौत ने इन मुद्दों पर जवाब देते हुए कांग्रेस पर तीखे निशाने साधे।
यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने कांग्रेस या राहुल गांधी पर हमला बोला हो। इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा,
“मैं उनके दौरों की कोई खबर नहीं रखती हूँ… उनकी खबरें हमेशा बेकार होती हैं।”
साथ ही उन्होंने कहा,“राहुल गांधी के चरित्र में कोई ताकत नहीं है।”
बीजेपी ने राहुल गांधी की विदेश यात्राओं को लेकर उन्हें ‘पर्यटन वाला नेता’ बताया है। भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी विदेश यात्राओं के कारण अपने कर्तव्यों की उपेक्षा करते हैं। वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राएं कहीं ज्यादा होती हैं, इसलिए राहुल गांधी पर उंगली उठाना राजनीति से प्रेरित है।
कुल मिलाकर, संसद का शीतकालीन सत्र बहस से ज्यादा टकराव का मंच बन गया है। कंगना रनौत के बयान ने राजनीतिक गर्मी को और बढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष की यह जंग आगे किस मोड़ पर जाती है।
