गुरुग्राम: 29 अक्टूबर 2025
दिनांक 15.04.2025 को एक व्यक्ति ने थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम की पुलिस टीम को बतलाया बतलाया कि दिनांक 15.04.2025 को सुबह लगभग 2:15 पर यह अपने साथियों के साथ कार में मिलेनियम सिटी सेंटर के नजदीक पराठे खाने गया था। इसी दौरान वहां पर पहले से ही एक वेगनआर गाड़ी में चार व्यक्ति बैठे थे जिनके साथ इनकी कहासुनी हो गई। इस दौरान वेगनआर कार में बैठे व्यक्तियों द्वारा इनको पिस्टल दिखाकर धमकी दी। उसके बाद ये वहां से आ गए, लेकिन वैगनआर कार में बैठे व्यक्तियों द्वारा इनका पीछा किया गया तथा सैक्टर-44, गुरुग्राम में ठेके के नजदीक वेगनआर कार में बैठे व्यक्तियों ने कार इनकी कार के आगे लगा दी जिससे इसकी गाड़िया आपस में टकरा गई तथा उन व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से इन पर गोली चलाई जो इसके हाथ पर लगी। इसके बाद ये बचकर वहां से भागने लगे तो इसी दौरान इनके कुछ अन्य साथी भी वहां आ गए जिनको देखकर वे चारों व्यक्ति वैगनआर कार को छोड़कर वहां से भाग गए। इस शिकायत पर थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था।
▪️अपराध शाखा सैक्टर-43, गुरुग्राम व पुलिस थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 01 और आरोपी को दिनांक 29.10.2025 को लोनी गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) से काबू किया। आरोपी की पहचान समीर उर्फ समीम निवासी नजदीक हनुमान चौक, न्यू विकास नगर, लोनी, जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। इससे पहले इस अभियोग में 03 आरोपियों नासीर, शाहिद व अरसलान को गिरफ्तार किया गया था तथा घटनास्थल से 01 वैगनआर कार, 01 जिंदा कारतूस व 01 खाली कारतूस भी बरामद किए गए थे।
▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में पीड़ित के साथ आपसी बहस होने की रंजिश रखते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग में इसने गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया था।
▪️ आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इसके (आरोपी समीर उपरोक्त) खिलाफ चोरी करने के सम्बन्ध में 01 अभियोग दिल्ली में व 01 अभियोग गुरुग्राम में पहले भी अंकित है।
▪️पुलिस टीम द्वारा अभियोग में आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके 06 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। अभियोग का अनुसन्धान जारी है।
