- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अब जनता विष्वास करती है और भारतीय जनता पार्टी पर विष्वास करती है’’- अनिल विज
- भारतीय जनता पार्टी व भाजपा के लोग जो कहते हैं वह करते हैं – विज
चण्डीगढ, 24 अप्रैल
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने फिर कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर ब्यानी प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के भरोसे से उतर चुकी है और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी भी जनता के भरोसे से उतर चुके हैं.
विज आज मीडिया कर्मियों के द्वारा कर्नाटक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पेंषन व दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने के ऐलान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अच्छी प्रकार से पता है कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही हैं, तो अब लोगों को झूठे प्रलोभन देेने के लिए इस प्रकार की ये बातें करते हैं.
गृह मंत्री ने कहा कि ‘‘लेकिन अब जनता सजग हो चुकी है, जनता इन लोगों की बातों में नहीं आती है और ये (कांग्रेसजन) जानते हैं कि पूर्व में भी जो-जो चुनाव हुए हैं, वहां पर जो-जो इन्होंने बातें कहीं हैं, लोगों ने इन पर भरोसा नहीं किया’’ . उन्होंने कहा कि ‘‘ये (कांग्रेस) जनता के भरोसे से उतर चुकी पार्टी है और जनता के भरोसे से उतर चुका नेता राहुल गांधी है.
विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अब जनता विष्वास करती है और भारतीय जनता पार्टी पर विष्वास करती है. क्योंकि भाजपा जो कहती है, वह करती है, जिसने जो कहा, करके दिखाया, देष की सभी जनता उन पर (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) विष्वास करती है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिष कुमार के ब्यान कि भाजपा के नेता बुद्धिहीन हो गए हैं, के संबंध में पूछे गए एक अन्य प्रष्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ‘‘दुनियाभर के जितने पागल है, उनकी पहली निषानी है कि वो दूसरे लोगों को पागल समझते हैं, यहीं उनकी निषानी होती हैं’’