- पानीपत,26 जुलाई : लगभग पिछले 34 घंटे से लगातार समलखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के निवास, कार्यालयों और पेट्रोल पंप समेत अन्य प्रापर्टी में ED कि छापेमारी चल रही है | पानीपत ही नहीं, उनके गुरुग्राम और दिल्ली स्थित घरों और कार्यालयों पर भी छापा मारे जाने की भी सूचना आ रही है | इसके लिए प्रदेश भर के कई कर्मचारियों को कार्यवाही के लिए टीम में लगाया गया है |
- बता दें कि समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर के पानीपत आवास में मंगलवार सुबह 6 बजे से ईडी की रेड चल रही है और अभी तक लगभग साढ़े 34 घंटे बीत जाने के बाद भी ईडी की रेड जारी है | अभी भी ईडी धर्म सिंह छोक्कर के घर के अंदर ही मौजूद है |
- सूत्रों के अनुसार घर के भीतर सभी के फोन स्विच ऑफ हैं | समालखा में सुबह छह बजे सभी जगह पर एकसाथ, एक ही वक्त पर कार्रवाई शुरू की गई |
- भूपेंद्र सिंह हुड्डा के माने जाते है करीबी
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाने वाले विधायक धर्म सिंह छौक्कर के नई अनाज मंडी स्थित कार्यालय, जीटी रोड स्थित पेट्रोल पंप और उसके पीछे बनी कोठी और उनके समर्थक के यहां पर छापा मारा गया | यहां लगभग 3 गाड़ियों में डेढ़ दर्जन अधिकारी एवं 11 पुलिसकर्मी पहुंचे,जिसके बाद टीम ने वहां पहुंचते ही मुख्य गेट को बंद करवा दिया और किसी के भी बाहर आने या जाने पर पाबंदी लगा दी | सभी के फोन स्विच ऑफ करा दिए गए | नई अनाज मंडी स्थित विधायक के कार्यालय पर भी टीम पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा मिला |
- कहा जा रहा है कि इन छापे को आय से अधिक संपत्ति, जमीन की खरीद-फरोख्त और टैक्स चोरी से जोड़कर देखे जा रहे हैं | वर्ष 2021 में भी ईडी और इनकम टैक्स विभाग ने धर्म सिंह छोकर के ठिकानों पर रेड की थी और अब दोबारा फिर उनके ठिकानों पर ईडी द्वारा रेड की गई है |
- घर के भर समर्थकों की भीड़
- समालखा में विधायक की कोठी पर छापेमारी के दौरान धर्म सिंह छौक्कर का बड़ा भाई घर में मौजूद था | लेकिन जैसी हे मीडिया ने ईडी की रेड की खबर दिखाई तो उसके बाद उनके कार्यकर्ता भी उनकी कोठी के बाहर इकट्ठा हो गए और तमाम कार्यकर्ताओं ने धर्म सिंह छोकर जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए |