गुरुग्राम
सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारी को बंधक बनाकर पांच लाख रुपए की फिरौती लेने का मामला सामने आया है. पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, राजस्थान के जयपुर निवासी जतिन शर्मा का गुरुग्राम डीएलएफ फेज-2 में कोयला का कारोबार है. शनिवार दोपहर वह कारोबार को लेकर दिल्ली के प्रीतमपुरा अपनी गाड़ी से गए थे. उसी समय उनके दोस्त कौशिक पारीक का फोन आया. उसने कहा कि अगर आप दिल्ली में हो तो उसे भी गुरुग्राम लेते जाना. उसके साथ भारत भी हैं. दोनों को कपड़े खरीदने हैं. दोनों को गाड़ी में साथ लेकर वह गुरुग्राम में सिकंदरपुर के नजदीक पहुंचे. इसी दौरान एक काले रंग की फॉर्च्यूनर उनकी गाड़ी से आगे चलने लगी. जिस पर जतिन ने कौशिक से कहा कि कहां चल रहे हो तो कौशिक ने कहा कि उसे फार्च्यूनर वाले से अपने उधार दिए हुए रुपये वापिस लेने हैं. इसलिए अपनी गाड़ी इसके पीछे रखो.
सेक्टर-55 में जाकर फॉर्च्यूनर रुकी और उसमें से पांच युवक उतरे. जनित के साथ कौशिक व भारत भी उतर गए. कौशिक ने उनमें से विकास नामक युवक को जतिने से मिलवाया. इसके बाद सभी ने जतिन से मारपीट शुरु कर दी और कौशिक के 11 लाख रुपये मांगने लगे. जतिन ने कहा कि उसके पास कौशिक का कोई रुपया बकाया नहीं है तो उससे मारपीट कर 30 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया. इसके बाद भी आरोपी रुपये मांगने लगे तो जतिन ने अपने एक व्यापारी आशुतोष से पांच लाख रुपये हर्ष के किसी जानकार को दिलाए. रुपये मिलते ही जतिन को छोडक़र आरोपित फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी. मामले में एसीपी हेड क्वार्टर अभिलक्ष जोशी का कहना है कि इस मामले को लेकर सात लोगों को जांच में शामिल किया जा चुका है. मामले की जांच की जा रही है. अभी तक रुपये लेन-देन का मामला सामने आया है. जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.