कृषि मंत्री 7 को गांव तिगड़ाना में बाबा परमहंस लटाधारी प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना कर इलाके की सुख समृद्धि की करेंगे कामना
- भिवानी, 06 जुलाई : प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल 7 जुलाई को प्रदेश के कई कार्यक्रमों में शिरकत कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे।
- उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 7 जुलाई को कृषि मंत्री जिला के गांव तिगड़ाना में सुबह 9.30 बजे बाबा परमहंस लटाधारी प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना कर इलाके की सुख समृद्धि की कामना करेंगे और लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनेंगे। इसके पश्चात कृषि मंत्री दोपहर 12 बजे जिला पानीपत के गांव कवि में भूपसिंह बांगड़ के निधन पर उनके निवास स्थान जाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देंगे। कृषि मंत्री सायं 6 बजे यादविंद्र गार्डन पिंजोर में आयोजित आम मेले के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर किसानों को संबोधित करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी कृषि मंत्री के साथ रहेंगे।