- सिरसा रैली में गृह मंत्री ने भाषण में 9 बार हुड्डा साहब का नाम लिया, स्पष्ट है कि हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की लोकप्रियता सर चढ़कर बोल रही है
सिरसा, 20 जून। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने 2 दिन पूर्व सिरसा में हुई भाजपा की रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए आज एक विशेष संवाददाता सम्मलेन में सीधा सवाल किया कि केन्द्रीय गृह मंत्री बताएँ हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हैं या मनोहर लाल खट्टर हैं। भाजपा हरियाणा में चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की लोकप्रियता से कितनी घबराई हुई है इसका स्पष्ट प्रमाण केंद्रीय गृह मंत्री का सिरसा में दिया गया भाषण है, अमित शाह जी द्वारा 9 बार हुड्डा साहब का नाम लेना दर्शाता है कि हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की लोकप्रियता सर चढ़कर बोल रही है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हुड्डा साहब की लोकप्रियता को देखते हुए हर विरोधी पार्टी के नेताओं में चिंता होना स्वाभाविक है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने के 9 साल बाद भी केंद्रीय गृह मंत्री, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल पूछ रहे हैं। जबकि, प्रजातंत्र में विपक्ष सवाल पूछता है और सरकार जवाब देती है। लेकिन 9 साल की सरकार के बाद भी गृह मंत्री के भाषण से ऐसा लग रहा था कि वे विपक्ष की रैली को संबोधित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 9 साल के बाद भी शिक्षा और स्वास्थ्य की जो 4 परियोजनाएं गिनवाई वो हमारी सरकार की हैं। राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (NCI), NID, IIIT आयुष विश्वविद्यालय के जो काम गिनवाये वो हमने न केवल मंजूर कराए बल्कि इनका शिलान्यास भी हो चुका था। इन संस्थानों के शिलान्यास के फोटो जारी करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बाढसा एम्स-2 परिसर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट कांग्रेस सरकार की देन था और इसका शिलान्यास जनवरी 2014 पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी ने किया था। बाढसा एम्स-2 परिसर में NCI के साथ कुल 11 संस्थान मंजूर कराये थे। इसी प्रकार ट्रिपल आईटी, सोनीपत का शिलान्यास दिसंबर 2013 में तत्त्कालीन मानव संसाधन मंत्री डॉ० पल्लम राजू व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा किया गया। NID कुरुक्षेत्र का शिलान्यास तत्कालीन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा मई 2013 में किया गया। आयुष विश्वविद्यालय के बारे में बताते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 1972 में आयुर्वेद कॉलेज को कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था, उसको भी भाजपा ने अपना काम बता दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने तंज़ कसा कि 9 साल की सरकार चलाने के बाद भी उनके पास गिनवाने के लिये अपनी सरकार के कोई काम नहीं हैं।