भिवानी।
नगर का आम आदमी को समर्पित केपीएम चेरिटेबल अस्पताल में रविवार को निशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया गया. चुध अस्पताल के संचालक वरिष्ठ डाक्टर वीके चुघ द्वारा आयोजित कैम्प में 124 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई. कैम्प का उद्घाटन चेयरमैन अशोक सरदाना और महंत चरणदास महाराज ने किया. इस कैम्प में डाक्टर सत्यम लिखा ने अपनी सेवाएं दी. अस्पताल के प्रधान नरेश जुनेजा के निर्देशानुसार ओपीडी, इसीजी, शुगर और बीपी की निशुल्क जांच की गई और एक्सरे तथा दूसरे टेस्ट बाजार से आधेे रेट पर किए गए. चेयरमैन हर्षदीप डुडेजा ने बताया कि केपीएम चेरिटेबल अस्पताल पिछले 23 सालों से समाज की सेवा कर रहा है. यही एक ऐसा अस्पताल है, जहां केेवल दस रूपए में मरीजों को इलाज किया जाता है. उन्होने बताया कि अस्पताल समाज केे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समर्पित है.
अस्पताल में समय समय पर निशुल्क कैम्प लगा कर लोगों को सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की सेवाएं मुहैया करवाई जाती है. हर्षदीप डुडेजा ने सभी को बैशाखी की शुभकामनाएं दी और हरियाणा मेें तेजी से फैल रहे करोना के बारे में जागरूक किया. उन्होने कहा कि हमें करोना से बचाव के लिए मास्क लगाना चाहिए. उन्होने यह भी कहा कि हमें भीड़ में उचित दूरी बना कर रखनी चाहिए ताकि करोना से बचाव रहे. उन्होने स्वच्छ रहने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर डाक्टर एपी मेहता, नरेश चांदना, सुशील सरदाना, अशोक बजाज, संजय दुआ, धीरज कटारिया, अंचल अरोड़ा, विजय गांधी, पत्रकार नरोत्तम बागड़ी और धर्मपाल वधवा विशेष रूप से मौजूद रहे.