भिवानी: रक्त एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं हो सकता है।रक्त की पूर्ति केवल नियमित रक्तदान से ही पूरी हो सकती है. आपके द्वारा किए गए रक्तदान से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती है।रक्त की कमी को पूरा करने के लिए अनेक सामाजिक कार्यकर्ता वह सामाजिक संगठन निरंतर प्रयास कर रहे हैं.
इस कड़ी में 16 मई मंगलवार को भिवानी के महाराजा नीमपाल राजकीय महाविद्यालय के लाईब्रेरी परिसर में कैंसर पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए रक्तवीर राजेश डुडेजा व मनीष वर्मा ने बताया कि हमारे देश में कैंसर के मरीज दिन प्रतिदिन बढ रहे हैं।इन मरीजों को रक्त की कमी से ना जुझना पड़ता इसके लिए कल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे प्रारंभ होगा. रक्तदान शिविर में नेशनल केंसर इंस्टीट्यूट एमआईएम एस बाढसा झज्जर की टीम रक्त एकत्रित करेगी.
रक्तवीर राजेश डुडेजा व मनीष वर्मा ने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि आपके रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जिंदगी बच सकती है.