
गुरुग्राम: 23 अक्टूबर 2025
- आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कैब चालक के साथ मारपीट करके गाड़ी व मोबाईल फोन लूटकर ले जाने की वारदात को दिया था अंजाम।
- आरोपियों के कब्जा से लूटी हुई कार बरामद।
दिनांक 16.10.2025 को पुलिस थाना भौंडसी, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह गुरुग्राम में कैब चलाने का काम करता है। दिनांक 15.10.2025 को रायसीना हिल्स के पास बने रिसोर्ट पर जब यह सवारी ड्रॉप कर रहा था तब इसके पास एयरपोर्ट तक कैब बुक करने की रिक्वेस्ट तो इसने वह रिक्वेस्ट असेप्ट कर ली और ये जब उस रिक्वेस्ट पर सवारी पिकअप करने गया तो वहां 03 लड़के मौजूद मिले, जो तीनों गाड़ी में बैठ गए। यह उन्हें गाड़ी में बैठाकर एयरपोर्ट की तरफ चल दिया। जब यह सैक्टर-69 पहुँचा तो उन्होंने गाड़ी रोकने के लिए कहा, उनके कहे अनुसार इसने गाड़ी रोक दी, फिर वे तीनों लड़के गाड़ी से उतरकर शराब के ठेके से शराब खरीदकर पीने लगे। इसी दौरान इसकी गाड़ी के मालिक का फोन आ गया, जिसने इससे पूछा कहां है तो इसने उनको अपनी लोकेशन भेज दी, तभी उन तीनों लड़कों में से एक लड़के ने कहा कि उसका पासपोर्ट वहीं पर रह गया है वापस चलो और उन्होंने राईड की डेस्टिनेशन भी चेंज कर दी। यह सभी को गाड़ी से वापस जहां से पिकअप किया था वहीं पहुंच गया, जहां तीनों लड़के गाड़ी से उतरकर साईड में पेशाब करने लगे, फिर इससे कहा थोड़ा सा आगे चलो और तभी पीछे बैठे लड़के ने इसके मुंह को कपड़े से ढक दिया व इसके साथ मारपीट करके इसे गाड़ी से नीचे गिरा दिया और इसकी गाड़ी व गाड़ी में रखे इसके मोबाईल फोन को लूटकर ले गए। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना भौंडसी, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को दिनांक 22.10.2025 को भोंडसी, गुरुग्राम से काबू किया, जिनकी पहचान 1. मुकेश (उम्र-25 वर्ष) व 2. सूरज (उम्र-22 वर्ष) दोनों निवासी गांव इमलिया, जिला गोंडा (उत्तर-प्रदेश), के रूप में हुई।
▪️ पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इन्होंने अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर गाड़ी लूटने की योजना बनाई और योजनानुसार इन्होंने उपरोक्त अभियोग में लूट करने की वारदात को अंजाम दिया। उपरोक्त आरोपी सूरज गुरुग्राम में टैक्सी चलाता है व आरोपी मुकेश कोई काम नही करता। इन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त कार लूटने की वारदात को अंजाम देने के बाद ये लूटी हुई कार व मोबाईल फोन को बेचने की फिराक थे, परंतु पुलिस इन्हें पहले ही काबू कर लिया।
▪️ पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से उपरोक्त अभियोग में पीड़ित/शिजयतकर्ता से लूटी गई कार बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों को आज दिनांक 23.10.2025 को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।