हिसार, 19 मार्च
हरियाणा के हिसार के खरबला गांव के पास सुंदर ब्रांच नहर में 32 वर्षीय युवक का शव मिला है. युवक की पहचान मदनहेड़ी निवासी नवीन के रूप में हुई है. वह इन्वर्टर बैटरी का काम करता था. 3 दिन पहले बैटरी लगाने के लिए घर से निकला था, इसके बाद घर नही लौटा. नवीन के शव से कपड़े गायब मिले. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.
मृतक नवीन के परिजन ईश्वर सिंह ने बताया कि नवीन इन्वर्टर बैटरी का मिस्त्री था. 13 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे में इन्वर्टर/बैटरी लगाने की कह कर प्लेटिना मोटरसाईकिल से अकेला निकला था. एक घर में बैटरी लगाने के बाद नवीन जींद भी गया था. वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसको फोन किया. नवीन का फोन बंद आया. परिजनों ने आसपास काफी ढूंढा लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लगा.
परिजनों ने बताया कि 24 घंटे बाद भी वापस नही आने पर बास थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. लेकिन 3 दिन बाद पुलिस ने सूचना दी कि नवीन का शव खरबला गांव के साथ नहर सुंदर ब्रांच में मिला. नहर में पानी बिल्कुल ही कम था. परिजनों ने बताया कि नवीन के शव पर कोई कपड़े नही थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.