- देश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने स्वीकारा, सिरसा में बिकता है चिट्टा
- राजेंद्र कुमार
- सिरसा, 19 जून। देश के प्रधानमंत्री लगातार बढ़ रहे नशे और इससे होने वाली मौतों से चिंतित हैं। हम इसे खत्म करेंगे और इसकी शुरू
- आत हरियाणा प्रदेश से की जाएगी। यह बात राजस्थान, पंजाब व हरियाणा की त्रिवेणी कहे जाने वाले सिरसा की जमीन पर भीड़ भरी
- रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने कही। स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी ओढां की अपनी रैली में नशे से होने वाली मौतों का जिक्र किया
- था। इतने बड़े ओहदों पर बैठे राजनेताओं के संज्ञान में तमाम बातें और किस्से होने के बावजूद नशे का नेक्सस टूटने का नाम नहीं ले
- रहा। हालात इतने गंभीर हैं सिरसा जिले में सालभर में सैंकड़ों युवक नशे के कारण मौत का शिकार हो चुके हैं।
- इस नशे ने पंजाब में कैप्टन की सरकार को लील लिया। हरियाणा के राजनेताओं को गांवों में घुसने पर डर लगने लगा और केंद्र की सरक
- ार तक ेके हाथ पांव फूल गए लेकिन नशे के कारोबारी इतने बरजोर हैं कि उनके गले तक कानून का फंदा नहीं पहुंच पा रहा।
- सिरसा की गौरवशाली भारत रैली में भारत का यही गौरव गान गृहमंत्री कर रहे थे कि उनके संज्ञान में नशे के कारोबार की बात है लेकिन
- इसका कोई हल नहीं निकल पाया। वे हरियाणा आए तो नशे को रोकने की शुरूआत हरियाणा से करने का कहकर चले गए। पंजाब जाने
- पर यही बात वहां की जाती है। हर रोज बॉर्डर से खबरें आती हैं कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन पर करोड़ों रुपए की ड्रग्स उतरती है। क
- ई बार बीएसएफ ने नशा पकड़ा भी है लेकिन उसके कारोबारियों को धरती निगल जाती है या आसमान, इसका पता नहीं चलता।
- हरियाणा के सीमावर्ती सिरसा, राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ व पंजाब के मानसा और मुक्तसर जैसे जिले इस अभिशाप से थक गए
- हैं। हर घर के नौजवान तिल-तिल कर इसकी मार से मारे जा रहे हैं। नशे के कारण काल के गाल में जाने वाले नौजवानों के घरों की
- असीम और अंतहीन विपदा को कोई समझ पाएगा, यह बड़ा सवाल है। बेरोजगारी से उपजने वाली इस बीमारी से लगभग हर दूसरा
- तीसरा परिवार परेशान और प्रभावित है। चुनावों में नशा एक बड़े मुद्दे के तौर पर उभरता तो है लेकिन चुनाव के अवसान तक इसका
- खुमार उतर जाता है और जीतने वाले अपने काम पर लग जाते हैं।
- आम जनमानस के मुद्दों से इतर राजनेता नशे को लेकर आक्षेप, आरोप और प्रत्यारोप की राजनीति करने लगे हैं। हरियाणा के मंत्री रणजीत
- सिंह पर उनके विधायक भतीजे अभय सिंह चौटाला खुल्लम खुल्ला इल्जाम लगाते हैं कि नशे के कारोबार में मंत्री के करीबियों के हाथ
- सने हुए हैं। मंत्री रणजीत सिंह इसी तरह के आरोप अपने भतीजे पर लगा देते हैं। ऐसे गंभीर आरोपों के बावजूद गृहमंत्री हरियाणा के म
- ंत्री के यहां जलपान करने पहुंच गए जबकि स्वयं रणजीत सिंह अपने चुनाव के दौरान एक महीने में नशा खत्म करने के वादे करते रहे।