रोहतक (ब्यूरो): हरियाणा के रोहतक में अफसरों की मीटिंग लेने पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने गठबंधन सरकार पर हो रही बयानबाजी पर खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन दोनों पार्टियों की जरूरत है। ऐसा लगता है कि अगला विधानसभा चुनाव में गठबंधन में ही लड़ा जाएगा।
हालांकि चुनावी परिस्थितियों के अनुसार क्या फैसला होता है वह देखने वाली बात होगी। परिस्थितियों को देखते हुए दोनों पार्टियां इस पर फैसला लेंगी। गठबंधन में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं।