चरखी दादरी: जिले के गांव सावंड़ में इन दिनों पेयजल का संकट बना हुआ है । गांव में बीते मंगलवार को जलघर से जलापूर्ति दी गई थी उसके बाद आज नौ दिन बीत गए हैं लेकिन ग्रमीणो को जलापूर्ति नहीं मिली है ।
गांव सावंड़ के ग्रामीणों को जलघर में लगे ट्यूबेल से खारे पानी की आपूर्ति दी जाती है । खारे पानी की यह आपूर्ति भी 10 से 15 दिन में एक बार दी जाती है । जिन ग्रामीणों के पास अपने संसाधन हैं वह टैंकर आदि से पानी मंगवा कर आपूर्ति पूरी कर लेते हैं लेकिन जिनके पास संसाधन नहीं है विशेषकर गरीब लोगों के सामने पानी का बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाता है ।
गांव सावंड़ के ग्रामीणों की प्रशासन से मांग है कि पिछले दिनों से बंद जलापूर्ति को तुरन्त बहाल कर जल्दी ही जलापूर्ति दी जाएं ।